उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ टाइटल नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा बैठक में गूंजा आवारा कुत्तों का मामला 15 नवंबर 2022 को नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक हो सकती है और ।

0
136

उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ टाइटल नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा बैठक में गूंजा आवारा कुत्तों का मामला
15 नवंबर 2022 को नगर निगम बोर्ड की आखिरी बैठक हो सकती है क्योंकि उसके बाद चुनाव नगर निकाय आ जाएंगे और चुनाव आचार संहिता भी लग जाएगी नगर निगम बोर्ड की बैठक में गूंजा आवारा कुत्तों का मामला एक पार्षद ने कहा कि हर गली में आवारा कुत्तों का आतंक है लोगों को जनता को बनाया जा रहा है निशाना नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने भी कहा कि मुझे नहीं लगता एक भी कुत्ता पकड़ा गया पार्षद संजय सैनी ने कहा है कि जब से नसबंदी की प्रतिक्रिया शुरू हुई दोगने हो गई आवारा कुत्ते सड़कों में गड्ढों का मामला भी उठा नई कॉलोनियों पर हाउस टैक्स लगाकर आए भी बढ़ाई जाए यह मामला भी उठा और मेरठ में खुलेंगे दो नमो टी स्टाल कम दाम पर मिलेगी लोगों को चाय सिविल लाइन और शास्त्रीनगर इलाके में खुलेंगे नमो टी स्टाल आपको बता दें जाते-जाते हंगामे के बीच बोर्ड की आखिरी बैठक में दो नमो स्टाल कम दामों में चाय मिलने की व्यवस्था हुई लेकिन सूत्रों के हवाले से एक सवाल यह भी उठता है कि निर्माण विभाग ने अभी तक मेरठ महानगर के कोई भी गड्ढे पूर्णता भरे नहीं है और गड्ढों की फाइल कागजों पर ही पास हो रही है सूत्रों के मुताबिक निर्माण विभाग सारे रुपए फाइलों में ही बंद कर और जेब में रख लेता है अच्छे आईएएस अधिकारी नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा को भी बदनाम करने में लग गया है यह निर्माण विभाग क्योंकि नगर आयुक्त के आदेश है कि गड्ढा मुक्त मेरठ महानगर होना चाहिए लेकिन निर्माण विभाग है कि आंखों पर चश्मे के ऊपर चश्मे लगा कर बैठा है । सुशील रस्तोगी सह सम्पादकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here