उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, पथराव में आधा दर्जन से अधिक हुये घायल और ।

0
246

उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, पथराव में आधा दर्जन से अधिक हुये घायल और ।

मेरठ। शनिवार की शाम किठौर कस्बे में खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद दो परिवार आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले और पथराव हुआ। जिसमें दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मौहल्ला व्यापारियान में रहने वाले नवाब और अब्दुल सत्तर के बच्चे गली में खेल रहे थे। बताया जाता है इसी दौरान बच्चों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। यहां तक कि घर की महिलाओं ने छत पर चढ़कर जमकर पथराव भी किया। जिसके चलते मौहल्ले में खलबली मच गई। जानकारी के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। खूनी संघर्ष में घायल हुए नवाब पुत्र बुंदू, अब्दुल सत्तार पुत्र गफ्फार, अजीम पुत्र मोमीन, दानिश पुत्र आस मौहम्मद, खालिद पुत्र सलाउद्दीन और शादाब पुत्र खलील सहित आठ लोगों को सीएचसी ले जाया गया। जहां नवाब की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नवाब पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। अंबुज रस्तोगी ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here