उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर गोल्ड कैटेगरी अवॉर्ड हेतु जनपद का चयन जिला क्षयरोग अधिकारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022 में कार्यक्रम के निर्धारित सूचकांको में उत्तम प्रदर्शन के आधार

0
95

उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर गोल्ड कैटेगरी अवॉर्ड हेतु जनपद का चयन जिला क्षयरोग अधिकारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022 में कार्यक्रम के निर्धारित सूचकांको में उत्तम प्रदर्शन के आधा पर जनपद ललितपुर प्रदेश में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले 10 जनपदों में रहा है जिसके आधार पर भारत सरका द्वारा प्रदान किये जाने वाले सब नेषनल सर्टिफिकेट गोल्ड कैटेगरी अवॉर्ड हेतु जनपद ललितपुर का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद में 10 चिन्हित अरबन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य कराया जाना है। जिसमें मोबाईल एप्लीकेषन के माध्यम से ऑन लाइन घर-घर भ्रमण कर टीमों द्वारा परिवार के सदस्यों की आवष्यक जानकारी अपडेट कर टी0बी0 के लक्ष्णों वाले संदिग्ध मरीजों को खोजकर उनके बलगम की जांच सीबीनॉट/ट्रनॉट मशीन के माध्यम से कराई जायेगी। उक्त अभियान के अंतर्गत समस्त गतिविधियों का पर्यवेक्षण एवं मॉनीटरिंग भारत सरकार स्तर पर एन0आई0आर0टी0 चेन्नई के साइंटिस्ट एवं आई0पी0एस0एम0 फैकल्टी मेडिकल कॉलेज झांसी और डब्लू0एच0ओ0 परामर्षदाता के द्वारा तथा जनपद स्तर पर जिला क्षयरोग अधिकारी एवं जनपदीय समन्वयकों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा की जायेगी। उक्त अभियान का प्रारंभ दिनांक 07.01.2023 से किया गया है। भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सब नेषनल सर्टिफिकेट गोल्ड कैटेगरी अवॉर्ड हेतु प्रदेश के जनपद ललितपुर एवं पीलीभीत को चयनित किया गया है। तथा सिल्वर अवार्ड के लिये 08 जनपद एवं 10 जनपद कांस्य अवॉर्ड के लिये चयनित किये गये है। भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गये जाने वाले सब नेषनल सर्टिफिकेट अवॉर्ड हेतु प्रदेष के कुल 20 जनपदों को विभिन्न कैटेगिरी में चयनित किया गया है।

गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here