उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर पेयजल परियोजना पर त्वरित गति से कार्य पूर्ण करें : डीएम  भौंरठ बांध एवं बिल्ला-मोगान ग्राम समूह पेयजल योजना के निर्माण कार्य की जिलाधिकारी ने जारी हकीकत

0
166

उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर पेयजल परियोजना पर त्वरित गति से कार्य पूर्ण करें : डीएम
 भौंरठ बांध एवं बिल्ला-मोगान ग्राम समूह पेयजल योजना के निर्माण कार्य की जिलाधिकारी ने जारी हकीक
 इन्टैक वैल से टेस्टिंग कराने के निर्दे
ललितपुर। आज दिनांक 03.03.2023 को जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह ने भौरठ बांध परियोजना पर बने बिल्ला-मोगान ग्राम समूह पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने भौरठ बांध के निर्माण की स्थिति का जायजा लिया, मौके पर जिलाधिकारी ने पानी की उपलब्धता के बारे में पूछा, जिस पर अधि0अभि0 आईसीडी-2 द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जामनी बांध में पानी उपलब्ध है, बांध के लिए 5 एमसीएम की आवश्यकता होगी, जिसे जामनी बांध से लिया जाएगा। मौके पर मैकेनिकल गेट फीडर नहर आदि का कार्य प्रगति पर पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने बांध का कार्य त्वरित गति से कराये जाने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त उन्होंने बिल्ला-मोगान ग्राम समूह पेयजल परियोजना के तहत इन्टैक वेल को देखा, मौके पर बताया गया कि इन्टैक वैल का कार्य 95 प्रतिशत, डब्ल्यू0टी0पी0 89 प्रतिशत पूर्ण है, बांध से पानी मिलते ही टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बांध से पानी मिलते ही टेस्टिंग का कार्य शीघ्र करायें,
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता आई0सी0डी0-2 भागीरथ, सहा0 अभियंता नबाब सिंह एवं श्याम माधव प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनजेर सुभाष विश्नोई, सहा0 अभियंता नरेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here