उत्तर प्रदेश जनपद संभल के धनारी एस. जे .डी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाई धनतेरस एवं दीपावली मनाने की तैयारियां चल रही हैं और ।

0
116

उत्तर प्रदेश जनपद संभल के धनारी एस. जे .डी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाई धनतेरस एवं दीपावली मनाने की तैयारियां चल रही है जौरो से ।

एस जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनाई दिवाली बच्चों ने आने वाली दिवाली 2 दिन पहले ही मनाई

एस जे डी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को बताया इस दिवाली पटाखे ना जलाएं मिट्टी के दिए का प्रयोग करें पटाखों से बच्चों को बहुत हानि होती है और साथ ही प्रदूषण भी होता है बच्चे अक्सर पटाखा ना जलने के कारण हाथ में उठा लेते हैं और वह है बाद में जब फटता है तो बच्चे के हाथ व पूरे शरीर पर आग ही आग हो जाती है और कपड़ों के साथ शरीर भी जल जाता है और इस दीपावली अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद ले और आसपास गरीब व्यक्ति की मदद करें इस दौरान प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुशवाहा ज्योति राघव रितेश कुमार तोता राम सिंह वीरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे

जगतपाल यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here