उत्तर प्रदेश जनपद संभल के कस्बा गवा के छात्र नीतीश गिरी ने अंक सुधार लिखित परीक्षा में गणित विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया

0
235

उत्तर प्रदेश जनपद संभल के कस्बा गवा के छात्र नीतीश गिरी ने अंक सुधार लिखित परीक्षा में गणित विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया कोरोना 19 के चलते शासन के आदेशानुसार सभी छात्रों को प्रमोटिड करने के आदेश किये गए थे बोर्ड परीक्षा में कई मानकों को मानकर अंक दिये गये थे जो मेधावी छात्र थे वह इन अंकों से सन्तुष्ट नहीं थे सरकार ने अंक सुधार लिखित परीक्षा की व्यवस्था की जिसमें जनपद सम्भल के गवां नगर का छात्र नीतीश गिरि पिता ईश्वरी प्रसाद गिरि कक्षा दस में पढ़ने वाले छात्र ने इस परीक्षा में बैठने का आवेदन किया परीक्षा का जब परिणाम आया तो देखकर उसके गुरु और परिवार वालों का खुशी का ठिकाना न रहा छात्र ने गणित में 100 में से 99अंक हासिल किये जनपद सम्भल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने छात्र का तिलक कर तथा मुंह मीठा कराकर उसे सम्मानित किया छात्र के गुरु आचार्य सन्तोष शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही होनहार छात्र है जो भी इसे पढाया जाता है उसका यह गहनता से अध्ययन करता है सभी गुरुओं का बहुत सम्मान करता है इसके पिता एक साधारण किसान हैं।

जगतपाल यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here