उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हलालपुर में तालाब एवं काजीवाला में सामुदायिक शौचालय

0
130

उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हलालपुर में तालाब एवं काजीवाला में सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण

अमृत सरोवर जल संरक्षण एवं स्थानीय रोजगार का हो संगम नगरायुक्त

सहारनपुर, नगरायुक्त ने सोमवार को मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत विकसित कर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित पांच तालाबों में से चार तालाबों का निरीक्षण किया। सांवलपुर नवादा के एक तालाब का निरीक्षण उनके द्वारा पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने तीन तालाबों के चयन पर असहमति जताते हुए उनके स्थान पर नये तालाबों का चयन करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज आज वार्ड नंबर 6 में हलालपुर पहुंची और अमृत सरोवर के अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चिलकाना रोड स्थित तालाब का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता दानिश नकवी ने बताया कि उक्त तालाब का क्षेत्रफल करीब साढे़ तीन हेक्टेयर है। तालाब में बरसात के अलावा गांव का पानी भी आता है। तालाब का वाटर स्टोरेज और वाटर हार्वेस्टिंग की दृष्टि से स्थानीय महत्व है। नगरायुक्त ने तत्काल तालाब की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने कहा कि अमृत सरोवर का विकास इस प्रकार किया जाए कि वहां वाटर रिचार्ज और संरक्षण के साथ पर्यटन की दृष्टि से आय का सृजन भी हो तथा वहां तालाब के किनारे बैठकर कुल्हड़ वाली चाय तथा लोकल स्टॉल के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मिले। उन्होंने इस प्रकार चिलकाना रोड अमृत सरोवर और सांवलपुर नवादा अमृत सरोवर की पूरी योजना एक सप्ताह में बनाकर निर्माण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगल सप्ताह इसकी समीक्षा की जायेगी।
इसके अलावा उन्होंने वार्ड 63 में धोबीवाला तालाब तथा वार्ड 67 में काजी वाला तालाब का भी निरीक्षण किया। पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त तालाबों में बस्तियों की नालियों का पानी गिरता है। उन्होंने कहा कि इन तालाबों की साफ सफाई तथा खुदाई करायी जाए। नगरायुक्त ने काजी वाला के सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी को सभी सामुदायिक व पब्लिक शौचालयों को पूर्णतः संचालित करने तथा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक का नाम और नंबर पेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह औचक निरीक्षण करेंगी तथा अधिकारियों से भी करायेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की फोटो सहित रिपोर्ट कंट्रोल रुम को प्राप्त होनी चाहिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अधिशासी अभियंता जलकल सुशील सिंघल, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन व जेई जलकल देशांतर आदि मौजूद रहे।
सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here