उत्तर प्रदेश जिला इटावा में नवीन मंडी में तैनात निरीक्षक का रिश्वत लेने का वीडियो बना व्यापारी की गेट पास की रसीद न काटने के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत जिससे हुआ निलंबित और।

0
257

इटावा में रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ नवीन मंडी का निरीक्षक

जिला इटावा में नवीन मंडी में तैनात निरीक्षक का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। व्यापारी की गेट पास की रसीद न काटने के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत। रिश्वतखोरी की शिकायत पर कार्यवाही न होने से परेशान व्यापारी ने साथी की मदद से वीडियो बनाकर किया वायरल। मंडी निरीक्षक 600 रुपए न लेकर 1200 की कर रहे थे डिमांड। निरीक्षक को रिश्वत देने वाला युवक वायरल वीडियो में कम पैसे देने के लिए मंडी निरीक्षक के कई बार पैर छूकर आरजू मिन्नतें करते हुए दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शासन ने त्वारित कार्यवाही करते हुए मंडी सचिव की जांच के बाद रिश्वतखोर निरीक्षक को निलंबित कर दिया तुरंत ही ।

उत्तर प्रदेश योगीराज सरकार के पुलिस के कार्य नामा गौ तस्करों और अपराधियों को दे रहे बड़ाबा ऊपर बैैैठे अधिकारी ललितपुर और लखनऊ तक के दे रहे बड़ाबा भ्रष्टाचार को ।

और एक ललितपुर पुलिस अधीक्षक है जिन्होंने थानाध्यक्ष बालावेहट कृष्णपाल सरोज एवं उनके दौ पुलिसकर्मियों को रिस्पत लेते हुए और हिस्सा बाट करते हुए खबर चल रही है फिर भी नही तो निलंबित किया और नही स्थानांतरित किया गया है इसी तरह एक है नईबस्ती गांधी नगर चौकी इन्चार्ज संदीप कुमार सेगर की भि रिस्पत लेते हुए बीडिओ बायरल हुआ था तो उन्हें भी वसा कुशल रखा है और जो एसपी साहब के पीआरो मनीष कुमार शुक्ला है यह तो मजिस्ट्रेट के द्वारा बनाए गए पास को नही मालते है और रात्रि में दौ पहिया वाहनों को चैकिंग करने के बहाने लोगो कि जेबो से रुपया लूटने का काम कर रहे थे सिविल लाइन चौकी में थे तब यह लूट करते थे जिनकी लिखित शिकायत की गई थी पर कुछ भी नही किया ऊपर बैठे अधिकारियों ने और अब एसपी के पीआरो बना दिये गये ए है उत्तर प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार का सही काम बर्दी पहनो और लूट करोगे तो वह लुटेरे और डकैत नही कहलाऐगे और अगर कोई ने अपने दिये हुए पैसे मागे तो उनके ऊपर गुन्डा टेक्स बसूली के मामले में फर्जी मामले दर्ज हो जाते है ए है योगीराज सरकार की पुलिस का हाल जय हो भ्रष्टाचार की ।आर सी साहू सम्पादक ललितपुर से सही खबर ।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेड ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here