उत्तर प्रदेश जिला‌ बदायूं उझानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान।

0
139

पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान।


उत्तर प्रदेश जिला‌ बदायूं उझानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद भर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना उझानी पुलिस क्षेत्राधिकारी सुवेन्द्र गोपाल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान व उपनिरीक्षक वीरसिंह भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया तथा वाहनों की चेकिंग की।
उझानी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक के साथ भारी पुलिस बल लेकर नगर में दो पहिया वाहन व संदिग्ध लोगों को लेकर नगर के चौराहे बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया तथा लोगों को सख़्त हिदायत दी। की कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन न करने पाए अगर कोई कानून का उल्लघंन करता है। तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत कर सीधा जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन की संघन चेकिंग करने के उपरांत वाहन चालकों को हिदायत दी कि वह अपने चौपहिया वाहन में कोई ऐसी संदिग्ध चीज न रखें। जिससे वह जेल की सलाखों के पीछे जाएं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट का प्रयोग करने की हिदायत दी। पुलिस की कार्रवाई से दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
सघन चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक वीर सिंह व आरक्षी शामिल थे।

उत्तर प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ गुड़िया केसरी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here