उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर की जिला संयोजक उर्वशी साहू ने प्रकृति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को दिए पौधे सम्मान में और परयावरण संतुलित रखने के लिए ।

0
459

उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर की जिला संयोजक उर्वशी साहू ने प्रकृति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को दिए पौधे सम्मान में और परयावरण संतुलित रखने के लिए ।

टीम मिशन बेटियाँ द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम का प्रारम्भ

जनपद में बेटियों के जीवन शिक्षा एवम सुरक्षा को लेकर कार्य करनी वाली संस्था टीम मिशन बेटियाँ ने पर्यावरण के संरक्षण को “प्रकृति वंदन” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । टीम मिशन बेटियाँ जनपद ललितपुर की जिला संयोजक श्रीमती उर्वशी साहू ने शिक्षकों को एक एक पौधा देकर प्रकृति के संरक्षण में सहयोग की अपील की उन्होंने कहा दुनियाँ भर दूषित पर्यावरण बड़ी बड़ी समस्या जहांतक भारतकी बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में दूषित हवा/वातावरण के कारण आये दिन स्कूल की छुट्टी हो जाती है अगर आज हमने अपने आस पास के वातावरण को सुरक्षित करने के लिए कार्य नही किया तो आने वाले समय प्रकृति भी हमसे मुँह मोड़ लेगी और दूषित हवा/वातावरण के कारण हम सभी अनेकों बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे इसीलिए समय रहते हमसभी को प्रकृति के प्रति अपने अपने दायित्व के निर्वाहन के लिए सजग होना आवश्यक है श्रीमती उर्बशी साहू ने बताया कि टीम मिशन बेटियाँ द्वारा आज से प्रकृति वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक साथियों को एक एक पौधा वितरित करके किया है जल्द ही टीम द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम में अन्य समाजसेवी संस्था एवम आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा ।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here