उत्तर प्रदेश जिला संभल सील बन जा अस्पताल की चाइल्ड केयर की यूनिट की लापरवाही के चलते पत्रकार के तीन महा के मासूम पुत्र की मौत के मामले में एसडीएम ने सिल्वजा अस्पताल के प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण तलब किया अस्पताल के लिए प्रबंधक को 48 घंटे का समय दिया गया है और ।

0
108
  1. उत्तर प्रदेश जिला संभल सील बन जा अस्पताल की चाइल्ड केयर की यूनिट की लापरवाही के चलते पत्रकार के तीन महा के मासूम पुत्र मौत के मामले में एसडीएम ने सिल्वजा अस्पताल के प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण तलब किया अस्पताल के लिए प्रबंधक को 48 घंटे का समय दिया गया है 48 घंटों में 48 घंटों में जवाब नहीं मिलने पर शिशु‌ के परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों को सही मान लेने का हवाला भी दिया गया है सेल बन जा अस्पताल की नगर के चौधरी सराय स्थित चाइल्ड केयर यूनिट पर पत्रकार मेहराजुल हुसैन व अन्य पत्रकारों की और से बीते बुधवार को ज्ञापन देकर शिशु की मौत की जांच की मांग की गई बीते 4 दिन पूर्व बच्चे की मौत के लिए चाइल्ड केयर यूनिट पर लापरवाही बरतने को लेकर बच्चे के पिता पत्रकार मेहराजुल हुसैन ने अन्य पत्रकारों के साथ मिलकर एसडीएम दीपेंद्र यादव को एस ज्ञापन सौंपा था इस मामले में एसडीएम की ओर से सिल्वैजा अस्पताल को 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा गया है इस मामले में को लेकर क्षेत्रीय पत्रकारों में आक्रोश है पत्रकारों का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे इसकी जिम्मेदारी अस्पताल ब प्रशासन सम्मधित की होंगी
    जगतपाल सिंह जिला ब्यूरो चीफ संभल उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here