उत्तर प्रदेश ज.इटावा के भरथना बकेवर मार्ग पर आवारा गोवंश को बचाने में रोड से 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी कार में तीन लोग थे सवार1 हुआ घायल और ।

0
140

बड़ा हादसा होने से टला


उत्तर प्रदेश इटावा के भरथना बकेवर मार्ग पर आवारा गोवंश को बचाने में रोड से 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी कार में तीन लोग थे सवार,1 हुआ घायल भरथना बकेवर मार्ग पर शाम 4 बजे सेंगर नदी के पुल पर एक आवारा गोवंश को बचाने में एक कार 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि मौहल्ला मोतीगंज निवासी शैलेंद्र पोरवाल शाम लगभग 4 बजे बकेवर की तरफ से भरथना की ओर आ रहे थे तभी सेंगर नदी के पुल पर आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर रोड से 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी जिसमें कार में सवार शैलेंद्र पोरवाल घायल हो गए।
बातचीत के दौरान घायल के भाई विनोद पोरवाल ने बताया है कि उनके भाई शैलेंद्र पोरवाल ग्राम कुंवारा के रहने वाले सौरभ तिवारी, आयुष दुबे के साथ कार में सवार होकर बकेवर से भरथना की तरफ अपने घर आ रहे थे।
तभी शाम लगभग 4:00 बजे सेंगर नदी के पुल पर यह हादसा हुआ है। जिसमें कार चालक सौरभ तिवारी निवासी ग्राम घोघरा भरथना तथा आयुष दुबे बाल बाल बच गए और शैलेंद्र पोरवाल घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया।
जिसके बाद शाम लगभग 6:30 बजे गाड़ी मालिक के द्वारा क्रेन मशीन की मदद से कार को खाई से बाहर निकलवा कर ले जाया गया।

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here