उत्तर प्रदेश ज.इटावा सैंफई प्रतिकुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव को एपीकॉन-2022 जयपुर में एपीआई फेलोशिप और ।

0
115

उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई प्रतिकुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव को एपीकॉन-2022 जयपुर में एपीआई फेलोशिप


उत्तर प्रदेश इटावा सैफई 18 अप्रैल (अनिल कुमार पाण्डेय) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के प्रतिकुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को 14 से 17 अप्रैल के मध्य जयपुर में सम्पन्न हुए एपीकॉन-2022 के 77वें वार्षिक सम्मेलन में इण्डियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन के एकेडमिक विंग, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियनश ऑफ इण्डिया द्वारा प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान किया गया यह प्रतिष्ठित फेलोशिप उन्हें चिकित्सकीय सेवाओं में उनके उत्कृष्ट योगदान, शोध कार्यों तथा मरीजों के इलाज में व्यापक तत्परता के साथ कोरोना काल में कोविड-19 अस्पताल प्रबन्ध में उनके द्वारा प्रत्यक्ष सहभागिता के लिए प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित फेलोशिप डा0 कमलेश तेवारी, चेयरमैन आईसीपी एण्ड प्रेसिडेन्ट एपीआई, डा0 राजेश उपाध्याय, डीन तथा डा0 मंगेश तिवास्कर, जनरल सेक्रेटरी द्वारा संयुक्त रूप में उन्हें प्रदान किया गया
एपीकॉन-2022, जयपुर में सम्पन्न 77वें वार्षिक सम्मेलन में इण्डियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन के एकेडमिक विंग एसोसिएशन ऑफ फिजिशियनश ऑफ इण्डिया द्वारा प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने प्रो0 रमाकान्त यादव को बधाई दी तथा बताया कि उनके द्वारा चिकित्सा शिक्षा एवं शोध में निरन्तर कार्य के साथ-साथ विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग के सफल संचालन व विश्वविद्यालय की शोध सम्बन्धित गतिविधियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी तन्मयता के साथ किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड-19 के दौरान बेहतर अस्पताल प्रबन्ध में भी उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया इस प्रतिष्ठित फेलोशिप के मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह के अलावा संकाय अध्यक्ष डा0 पीके जैन, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा,, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, न्यूरोलॉजी विभाग के फैकेल्टी मेम्बरस् एवं अन्य विभागों के फैकेल्टी मेम्बरस्, आईएमए इटावा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रो0 रमाकान्त यादव को बधाई दी है प्रतिकुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव एपीकॉन-2022 जयपुर में एपीआई फेलोशिप लेते हुए

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here