उत्तर प्रदेश ज. झांसी नारी शक्ति मिशन प्राथमिकता पर रहे: मा0 प्रभारी मंत्री कुपोषित बच्चों पर विशेष निगरानी व उपचार दिलाने के निर्देश और ।

0
94

उत्तर प्रदेश ज. झांसी दिनांक 30 अप्रैल 2022 नारी शक्ति मिशन प्राथमिकता पर रहे: मा0 प्रभारी मंत्री कुपोषित बच्चों पर विशेष निगरानी व उपचार दिलाने के निर्देश

मा0 प्रभारी मंत्री जी ने विभागीय कार्यो की समीक्षा कर दिये निर्देश

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान तथा पुष्टाहार वितरण का प्रचार-प्रसार कराये

झांसी: मा0 मंत्री, महिला कल्याण, बाल कल्याण एवं पुष्टाहार एवं प्रभारी मंत्री, झांसी मण्डल श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। जिसके अन्तर्गत महिला कल्याण, बाल कल्याण एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से मा0 प्रभारी मंत्री जी ने समीक्षा करते हुये कहा कि विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों को मिले।
प्रभारी मंत्री जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान तथा पुष्टाहार वितरण के सम्बन्ध में होर्डिग्स के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने नारी शक्ति मिशन के सम्बन्ध में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरुप कार्य करना है। उन्होने कहा कि नारी शक्ति मिशन को प्राथमिकता पर रखते हुये कार्य करना होगा।
समीक्षा के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत निराश्रित महिला पेंशन के बारे में अवगत कराया गया कि विगत वर्ष में 34661 महिलाओं को रु 1039.83 लाख की धनराशि प्रदान की गयी। उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत कुल 394 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 351 बालक/बालिकाओं को 1,06,12,000 की धनराशि दी गयी है। उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत कुल 285 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 126 बालक/बालिकाओं को 17,60,000 की धनराशि दी गयी है।
उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 9504 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 4367 को जिला टास्क फोर्स द्वारा अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है, जिसमें 3801 बालिकाओं को 74,53,000 की धनराशि दी गयी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत कुल प्राप्त धनराशि 30 लाख जिसमें से व्यय धनराशि 77,022 व शेष धनराशि 29,22,978 है। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्क्रीम योजना के अन्तर्गत कुल 06 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें से 06 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। इस योजना के अन्तर्गत दिनांक 11 मार्च 2020 के बाद माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 महामारी केे कारण हुयी हो या एक की मृत्यु पहले हुई हो और आखिरी अभिभावक की मुत्यु कोविड-19 से हुई हो, ऐसे बच्चों को 23 वर्ष की उम्र पर 10 लाख रुपये की धनराशि से लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है।
मिशन शक्ति-4.0 के अन्तर्गत सभी ब्लाकों, तहसीलों, एवं जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये महिलओं से सम्बन्धित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया रहा है। प्रवर्तकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत 300 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 244 को जिला टास्क द्वारा अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है जिसमें से 90 बालक/बालिकाओं को 1,80,000 की धनराशि दी गयी है। उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 114 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमें से 82 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, घरेलु हिंसा से सम्बन्धित, विधवा की पुत्री से विवाह करने पर अनुदान योजना, दहेज से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक अनुदान योजना के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया गया है।
वन स्टाप सेन्टर भवन निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया गया है एवं प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। धनराशि आवंटित होने भवन का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा। वर्तमान में वन स्टाप सेन्टर मेडीकल कालेज के गेट न0-3 के पास ओल्ड हास्टल में अस्थाई रुप से आच्छादित किया जा रहा है। जनपद में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा 02 आश्रयगृह संचालित है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि बाल विकास एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत जनपद झांसी में कुल 1379 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है इन आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 129885 लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गेहूं का दलिया, फोटिफाइड खाद्य तेल, चना, दाल व फोटिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। 0-5 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे चिन्हित कुपोषित बच्चे जिनका सामान्यतया स्वास्थ्य ठीक नही रहता है उनका विशेष उपचार सीएचसी में कराया जाता है।
इस मौके पर उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण कुमार गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, सीडीपीओ मोंठ दिनेश सिंह राजपूत, सीडीपीओ मऊरानीपुर देवेन्द्र कुमार निरंजन, प्रभारी सीडीपीओ बामौर प्रेमलता गुप्ता, चिरगांव शशि सक्सेना, बड़गांव पूर्णिमा श्रीवास्तव, गुरसरायं पुष्पा सक्सेना उपस्थित थे।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here