उत्तर प्रदेश ज.झांसी में हुआ इनकाउंटर उमेश पाल और उसके दो कांस्टेबिलो को दिनदहाड़े मौत की नींद सुलाने वाले माफिया अतीक अहमद का गोली बाज बेटा असद और शूटर गुलाम के इनकाउंटर में मारेगए जो पापियों का हुआ अंत और।

0
151

उत्तर प्रदेश ज.झांसी में हुआ इनकाउंटर उमेश पाल और उसके दो कांस्टेबिलो को दिनदहाड़े मौत की नींद सुलाने वाले माफिया अतीक अहमद का गोली बाज बेटा असद और शूटर गुलाम के इनकाउंटर में मारेगए जो पापियों का हुआ अंत और।

उत्तर प्रदेश ज. प्रयागराज में अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने पुलिस अधिकारियों की तारीफ की आपको बता दें योगी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यूपी में ना देर है और ना ही अंधेर है उमेश पाल और उसके दो कांसटेबिलो को दिनदहाड़े मौत की नींद सुलाने वाले माफिया अतीक अहमद का गोली बाज बेटा असद और शूटर गुलाम के इनकाउंटर मे मारे गये है ।जबकि उमेश पाल की पत्नी जयपाल ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बेटी के स्वाग उजाड़ने वाले कातिलों को सजा दिलाई है और विपक्ष क्या कहता है यह बात हम आपको बताते हैं ओवैसी कह रहा हैं मजहब के आधार पर किए जा रहे हैं इन काउंटर लेकिन सूत्रों के हवाले से एक बात पता चली के अपराधियों को उनके अत्याचार और उनके आतंकवाद के चलते उनलोगो को जबावी कार्यवाही में मरने बालो कि हकीकत सामने आ रही है और जो लोग अपराधियों को और अपराध बड़ाने में लिप्त हो व अपराधियों कि तरफदारी करने बालोको भि सजा मिलनी चाहिये। जबकि जिसके परिवार का ब्यक्ति मारदिया जाता है अपराधियों के द्वारा तो उन मरनेवाले के परिवार के लोगो से पुछे तो पता चलता है और जब अपराधियों को उनकी करतूतों कि सजा मिलती है तब उन अपराधियों के सपोर्टरो के पेट मे दर्द होता है जोकि सरा सर गलत हैवह सभी लो जो अपराधियों को सपोर्ट करते है । यह है कि जिसके पति जिसका बेटा जिसका भाई मारा जाता है जब इस बात को कोईभी नेता नही कहते है के ए अपराधियों ने गलत किया है और नहीं यह कहा जाता है जबकि ऐसे खूंखार बदमाश पुलिस को भी अपना टारगेट बनाते चले आरहे हैं जबकि वह भी किसी के बेटे हैं पति व भाई बाप है लेकिन यह बात विपक्षी नेताओं कि समझ में नहीं आती है जबकि उस पर भी राजनीति करनी चाहिए पर उसपर कोई नही बोलता है ।

लखनऊ उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था डॉ प्रशांत कुमार ने खुलासा किया की साबरमती जेल से पुलिस अभिरक्षा में प्रयागराज की विशेष अदालत में पेशी के लिए लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद को छुड़ाने के लिए पुलिस काफिले पर भी हमले की योजना थी । प्रशांत कुमार ने झांसी के बडगांव क्षेत्र में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अतिक का बेटा असद और गुलाम के मारे जाने की भी पुष्टि की है ।सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here