उत्तर प्रदेश ज.बहराइच के तहसील महसी. क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांझा दरिया बुर्द से मिला हुआ जनपद लखीमपुर. वार्डर से मिली हुई भूमि पर भूमाफियाओं का बडे पैमाने पर सैकड़ों एकड जमीन पर कब्जा और ।

0
178

उत्तर प्रदेश बहराइच के तहसील महसी. क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांझा दरिया बुर्द से मिला हुआ जनपद लखीमपुर. वार्डर से मिली हुई भूमि पर भूमाफियाओं का बडे पैमाने पर सैकड़ों एकड जमीन पर कब्जा था जिसके सम्बन्ध मे मौजूदा समय की प्रधान सुनीता देबी ने एक प्रार्थना पत्र दे कर मांग की थी की मेरे ग्राम पंचायत में. भूमाफियों ने काफी भूमि पर कब्जा कर रखा है जिसपर प्रधान प्रतिनिधि ओम जी यादव ने महसी क्षेत्र के बिधायक श्री शुरेश्वर सिंह जी से.भूमाफियाओं के बारे में बताया की कई बर्षों से अवैध कब्जा भूमि पर कर रखा है जो छोडऩे मे घर.की महिला व पुरूष लाठी डंडे से लैस होकर आमादा फौजदारी हो जाते है इतनी बात सुनने के बाद. बिधायक जी.ने अपनी ईमानदारी से काम करते हुए फर्जी तरीके से भूमाफियाओं के चंगुल से छुडवाने के लिए तहसील के अधिकारियों से बात करते हुए राजस्व विभाग की टीम व.पुलिस के मौजूदगी मे. पैमाइश करके ग्राम पंचायत मांझा दरियाबुर्द मे भूमाफियाओं के कब्जे से. सैकडों जकड जमीन को मुक्त कराया जो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम जी यादव. की मेहनत रंग लाई. जिसका सारा स्रेह क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री शुरेश्वर सिंह जी पर जाता हैं. हजारों गरीबों के बच्चों व महिलाओं की दुवाओं.का लाभ भी बिधायक जी.पर आ रहा है

रिपोर्टर बाबू खान. ब्यूरो चीफ बहराइच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here