उत्तर प्रदेश ज. मिरजापुर के क्षेत्र के अलावा छोटी बड़ी 8 खबरो का समागम है (1)अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत (2) रोडवेज बस व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत साथ में रहे सवार पति पत्नी घायल(3) अपहत सकुशल पुलिस संरक्षण में आधा दर्जन गिरफ्तार (4)प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारियो को 50-50 खाद्य पदार्थो का सैम्पल हर माह निर्धारित किया लक्ष्य(5)प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हितग्राहियो के सत्यापन हेतु कराया जायेगा सोशल आडिट (6)मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निशुल्क कोचिंग को बनाये प्रभावी अधिक से अधिक लाभार्थियो को जोड़ने हेतु योजना का कराया जाय प्रचार प्रसार गरीब छात्र-छात्राओ के लिये अभ्युदय योजना साबित होगा वरदान (7)मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियो को दिया निर्देश(8)समाज में यदि आग लगाने वाले हों तो आग बुझाने वालों का दायित्व बढ़ जाता है ।का संगम पूर्ण और ।

0
106

(1)अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश ज.मीरजापुर अदलाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को भोर में लगभग चार बजे अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नारायणपुर अन्तर्गत भइसासुर मंदिर के पास मोटरसाइकिल UP 66 E 7055 सवार एक अज्ञात व्यक्ति की अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने से मौके पर ही मृत्यु हो जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई जो आसमानी रंग की फुल शर्ट, नीले रंग की जींस पैंट व काले रंग का गमछा धारण किया हुआ था काफी प्रयास के बाद उक्त मृतक की पहचान लगभग अट्ठाईस वर्षिय रामबालक बिंद पुत्र किशोरी लाल बिंद निवासी ग्राम अमरा खैराचक थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के रूप में हुई पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया । परिजनों ने मृतक की पहचान सुनिश्चित की,तत्पश्चात अदलहाट पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

(2) रोडवेज बस व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत साथ में रहे सवार पति पत्नी घायल

उत्तर प्रदेश ज.मीरजापुर जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को दोपहर लगभग सवा बारह बजे एक अन्य सड़क हादसा में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके साथ बाइक पर बैठे सवार पति पत्नी सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जिगना क्षेत्रातर्गत ग्राम बढई निवासी मोटरसाइकिल चालक लगभग बाइस वर्षीय राजेश पुत्र रामलाल तथा मोटरसाइकिल सवार लगभग बीस वर्षीय विशाल पुत्र कमलेश व शारदा देवी पत्नी कमलेश निवासी दुबहा थाना जिगना मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि रोडवेज बस यूपी 70 ईटी 9707 में पीछे से जाकर टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल चालक सहित सवार गंभीर रूप से घायल हो गये । जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय एम्बूलेंस से भेजा गया । जहां चिकित्सकों द्वारा घायल राजेश को मृत घोषित कर दिया गया । जिगना पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई ।

(3)अपहत सकुशल पुलिस संरक्षण में आधा दर्जन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ज.मीरजापुर थाना मड़िहान पुलिस व स्वाट एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत सकुशल पुलिस संरक्षण मे लिया गया तथा आधा दर्जन कुल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसका खुलासा आज सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि रविवार को प्रभारी निरीक्षक मड़िहान शैलेश कुमार राय व स्वाट/एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत सकुशल बरामद 06 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया ज्ञातव्य हो कि बीते 30.अप्रैल को थाना मड़िहान पर वादी मुन्नर पुत्र सोवरन निवासी ददरा थाना मड़िहान की लिखित तहरीर पर धारा 365 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । जिसके अनुसार वादी मुकदमा तथा अपहृत छोटे लाल पुत्र रामलखन निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान कस्बा राजगढ़ थाना मड़िहान में करीब एक बजे दोपहर में शराब पीकर घर जा रहे थे कि राजगढ़ में करबला के पास एक सफेद चार पहिया गाड़ी (सम्भावित स्कार्पियो) से चार लोग आये और छोटे लाल उक्तरोक्त को गाड़ी मे जबरन बैठा कर भीटी की तरफ चले गये । उक्त सूचना पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0 85/2022 धारा 365 भादवि बनाम 04 अभियुक्त नाम/पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रभारी निरीक्षक/विवेचक व स्वाट/एसोजी टीमे गठित की गयी थी । प्रभारी निरीक्षक मड़िहान व एसोजी/स्वाट टीम द्वारा रविवार को सुरागरसी पतारसी व भैतिक साक्ष्य संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर जलालपुर माफी सुभाष सिंह के टूयवेल से आरोपियों में 1-शैलेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब सिंह, 2- तरूण विश्वकर्मा पुत्र अन्नत नाथ विश्वकर्मा निवासीगण ददरा थाना मड़िहान, 3- कमला उर्फ अंगद पाण्डेय पुत्र छोटकऊ निवासी बरौधा थाना को0कटरा, 4- देवेन्द्र सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी सराया थाना पड़री , 5- पुन्नु उर्फ विमलेश यादव पुत्र हीरा लाल यादव निवासी देवपुरा पहड़ी थाना मड़िहान, 6- सुभाष सिंह उर्फ नागेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामलाल सिंह निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से अपहृत छोटे लाल उपरोक्त को पुलिस संरक्षण मे लिया गया तथा घटना मे प्रयोग स्कार्पियो यूपी 63 वाई 0444 व दो मोटर साइकिल और आरोपी शैलेश कुमार सिंह उपरोक्त के पास से एक रिवाल्वर 32 बोर 05 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया । पूछताछ- गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये कि बीते 30.अप्रैल को करबला राजगढ़ के पास से छोटे लाल को उठाये थे और जलालपुर माफी स्थित सुभाष सिंह उर्फ नागेन्द्र सिंह के ट्यूबेल पर छुपाकर कमरे मे रखे थे । गिरफ्तार हुए आरोपियो में—शैलेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब सिंह, निवासी ददरा थाना मड़िहान उम्र करीब 46 वर्ष तरूण विश्वकर्मा पुत्र अन्नत नाथ विश्वकर्मा निवासी ददरा थाना मड़िहान उम्र करीब 26 वर्ष कमला उर्फ अंगद पाण्डेय पुत्र छोटकऊ निवासी बरौधा थाना को0कटरा करीब 28 वर्ष देवेन्द्र सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी सरेया थाना पड़री उम्र करीब 30 वर्ष पुन्नु उर्फ विमलेश यादव पुत्र हीरा लाल यादव निवासी देवपुरा पहड़ी थाना मड़िहान उम्र करीब 30 वर्ष सुभाष सिंह उर्फ नागेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामलाल सिंह निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार , उम्र करीब 52 वर्ष ।को गिरफ्तार किया गया बरामदगी में घटना मे प्रयोग स्कार्पियो यूपी 63 वाई 0444 व दो मोटर साइकिल, एक रिवाल्वर 32 बोर 05 जिन्दा कारतुस व 08 मोबाइल । बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय थाना मड़िहान व उनके सहयोगियों में उप निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ हेड कांस्टेबल सदानन्द तिवारी कांस्टेबल शैलेश कुमार साहु कांस्टेबल शिवम यादव हेड कांस्टेबल धन्नजय राय हेड कांस्टेबल राज कुमार सिंह कांस्टेबल पंकज यादव व स्वाट/एसओजी टीम के प्रभारी राजेश जी चौबे, उप निरीक्षक विनोद यादव, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सरोज, हेड कांस्टेबल लालजी यादव हेड कांस्टेबल राजेश यादव हेड कांस्टेबल राज सिंह राणा, कांस्टेबल संदीप राय, कांस्टेबल मनीष सिंह
कांस्टेबल संजय वर्मा,कांस्टेबल नितिल सिंह, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल मिथलेश यादव का योगदान रहा

(4)प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारियो को 50-50 खाद्य पदार्थो का सैम्पल हर माह निर्धारित किया लक्ष्य

ठेले, खुमचे दुकानदारो को न करे परेशान, बड़ी दुकानो पर चलाया जाय चेकिंग अभियान खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यप्रणाली व प्रगति से जिलाधिकारी असंतुष्ट, सुधार लाने का निर्देश

उत्तर प्रदेश ज.मीरजापुर में आज सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यप्रणाली एवं प्रगति की समीक्षा से जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये कार्यो में सुधार लाकर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा तहसीलो एवं नगरीय क्षेत्रो में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियो को बड़े दुकानदारो, होटलो, रेस्टोरेंट में प्रयोगार्थ खाद्य पदार्थो के चेकिंग अभियान चलाकर प्रत्येक माह 50-50 सैम्पल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया। जिलाधिकारी द्वारा तहसीलवार खाद्य सुरक्षा अधिकारियो से उनके कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुये जब यह पूछा गया कि इस बैठक में उपस्थित अधिकारियो में आप तैनाती तहसील का उपजिलाधिकारी कौन है तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी मड़िहान लालगंज एवं चुनार के द्वारा न ही उप जिलाधिकारी को पहचान पाये और न ही उनका नाम बता पाये। तहसीलो में तैनाती अवधि के बारे में इन तीनो खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत 09 माह से तहसील क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत है वे अभी तक तहसील में नही गये है। जब यह तीनो खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपजिलाधिकारी का नाम व चेहरा न पहचान पाये तो स्वयं जिलाधिकारी हतप्रभ रह गये। उन्होने एक-एक उपजिलाधिकारी से उनका परिचय कराया तथा निर्देशित किया ईद पर्व के बाद तत्काल सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने उपजिलाधिकारी से तहसीलो में जाकर सम्पर्क करेंगे तथा उप जिलाधिकारी उन्हे एक कक्ष तहसील में उपलब्ध करायेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपजिलाधिकारी को अवगत कराने के बाद ही क्षेत्र में जाकर क्रियाशील रहेंगे। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि आगे से तहसीलो में इनकी उपस्थिति का निरीक्षण कराया जायेगा। यदि तहसील में नही पाये गये तो इनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर के द्वारा अपने उपजिलाधिकारी को पहचाना गया तथा नाम भी बताया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि दूध, घी, खोवा के बड़े व्यापारियो का औचक निरीक्षण किया जाय तथा सैम्पल लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि ठेला, खुमचा या फुटपाथ छोटे दुकानदारो को जाॅच के नाम पर अनावश्यक परेशान न किया जाय। उन्होने कहा कि प्राथमिक विद्यालयो में एम0डी0एम0 में प्रयुक्त होने वाली सामाग्रियो की भी सैम्पल लेकर जाॅच करायी जाय। उन्होने कहा कि सैम्पल के जाॅचोपरान्त दर्ज मुकदमो का भी निस्तारण समय से कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थो की उपलब्धतता सुनिश्चित कराने के लिये कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के ईट राइट इनीसियेटिव के अन्तर्गत होटलो, रेस्टोरेंटो, मिठाई, बेकरी की दुकानो हाईजिन रेटिंग प्रमाणित कराया जाय तथा नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित मानक टर्न ओवर वाले कारोबार कर्ताओ के लाइसेंस समयानुसार जारी एवं नवीनीकरण सुनिश्चित कराया जाय। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 लाख प्रतिवर्ष के टर्न ओवर वाले कार्यकर्ताओ को सिर्फ रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण किया जाना है तथा उससे ऊपर टर्न ओवर वाले कारोबार कर्ताओ को लाइंसेस जारी किया जाता हैं। उन्होने बताया कि 30 जून 2022 तक 599 एक्टिव लाइसेंसो के लक्ष्य के सापेक्ष बीते 31 मार्च 2022 तक जनपद में एक्टिव लाइसेंसो की संख्या 399 है। इसी प्रकार आगामी 31 जून 2022 एक्टिव 8003 ंपंजीकरण लक्ष्य के सापेक्ष बीते 31 मार्च 2022 तक 5335 एक्टिव पंजीकरण कारोबार कर्ताओ की संख्या है। इसी प्रकार जनपद में अब तक 16 खाद्य प्रतिष्ठानो का हाइजिन रेटिंग प्रमाणी करण कराया जा चुका हैं तथा एक ईट राइट कैम्पस को भी प्रमाणीकरण कराया गया हैं। उन्होने बताया कि दूध पर अब तक की गयी कार्यवाही कुल 50 संग्रहीत लिये गये नमूनो के सापेक्ष 50 पर जाॅच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है जिसमें 35 अधोमानक तथा 15 विशुद्ध पाये गये है जिसमें ए0ओ0 कोर्ट में 30 पर अभियोजन सम्बन्धी कार्यवाही चल रही है। 15 वाद निस्तारित कर 590000 अर्थ दण्ड की कार्यवाही की गयी हैं। यह भी बताया कि खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु 242 नमूनो को संग्रहीत कर जाॅच के लिये भेजा गया था जिसमें से 215 जाॅच रिपोर्ट प्राप्त हुये है जिसमें 05 असुरक्षित, 132 अधोमनाक/मिथ्या/छाप/नियम का उल्लघन में पाया गया हैं। 77 विशुद्ध जाॅच रिपोर्ट में पाया गया हैं। उन्होने बताया कि 127 मामले अभियोजन से सम्बन्धित ए0ओ0 कोर्ट तथा 11 न्यायिक न्यायालय एवं ए0ओ0 कोर्ट न्यायिक 59 निस्तारित करते हुये 2950000 अर्थदण्ड/सजा की कार्यवाही की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव सिंघल, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, चुनार नीरज पटेल, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

(5)प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हितग्राहियो के सत्यापन हेतु कराया जायेगा सोशल आडिट

 

सोशल आडिट के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियो सोशल आडिट 30 जून तक पूर्ण कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

ग्राम सभाओ में खुली बैठक आयोजित कर लाभार्थियो के नाम पढ़कर सुनाते हुये सार्वजनिक स्थलो पर किया जाय चस्पा योजना से वंचित पात्र लाभार्थियो का चिन्हाकन करते हुये लाभ प्रदान करने हेतु की जाय कार्यवाही

उत्तर प्रदेश ज.मीरजापुर आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियो के सत्यापन एवं योजना से वंचित पात्र लाभार्थियो के चिन्हाकन के लिये ग्राम सभाओ में सोशल आडिट कराये जाने के निर्देश दिये गये है। किसान सम्मान निधि योजना के सोशल आडिट के अनुश्रवण एवं क्रिसान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया है समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, उप कृषि निदेशक सचिव, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी को सदस्य नामित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो के सत्यापन हेतु सोशल आडिट के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी तथा ग्राम सभाओ में योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियो की सूची का अवलोकन करते हुये उनका पढ़ा जायेगा तथा अपात्र लाभार्थियो का नाम सूची से हटाते हुये योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियो का चिन्हाकन करते हुये उन्हे योजना का लाभ प्रदान करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो के सोशल आडिट से सम्बन्धित कार्य आगामी 30 जून तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाय। ग्राम पंचायतो में सोशल आडिट के समय कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी/लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अपने अभिलेखो सहित उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा कि ग्रामसभा के सार्वजनिक स्थल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो की सूची पढ़कर सुनाया जायेगा तथा तैयार की गयी सूचियो पर सभी उपस्थित कार्मिको के हस्ताक्षर के उपरान्त सार्वजनिक स्थल पर सूची को चस्पा भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्राम सभा में सूची पढ़कर सुनाते हुये ऐसे लाभार्थी जो भूमि हीन है अथवा मृतक हो गये है अथवा अन्य कारणो से अपात्र है, को चिहिन्त किया जायेगा। भूमि हीन के प्रकरण में मौके पर उपस्थित लेखपाल के द्वारा सत्यापन किया जायेगा तथा मृतक लाभार्थिया के मृत्यु प्रमाण पत्र सचिव ग्राम पंचायत द्वारा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियो को उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के प्रारम्भ में पोर्टल पर ग्रामो के तहसीलवार मैपिंग में कतिपय त्रुटियो के कारण एक तहसील के ग्राम अन्य तहसील में प्रर्दशित हो रही है तो ऐसी स्थिति में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आपसी सामंजस्य से ऐसे ग्रामो को सोशल आडिट वास्तविक तहसील में करायेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल आडिट के समय पात्रता तथा अपात्रता के बारे में भी लोगो को जानकारी दी जाय। उक्त बैठक में उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, चुनार नीरज पटेल, जिला कृषि अधिकारी श्री पवन प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

(6)मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निशुल्क कोचिंग को बनाये प्रभावी अधिक से अधिक लाभार्थियो को जोड़ने हेतु योजना का कराया जाय प्रचार प्रसार गरीब छात्र-छात्राओ के लिये अभ्युदय योजना साबित होगा वरदान

 

उत्तर प्रदेश मीरजापुर आज सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये निशुल्क कोचिंग आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब छात्र छात्राओ के लिये वरदान है। उन्होने कहा कि योजना को प्रभावी बनाया जाय तथा अधिक से अधिक छात्र छात्राओ को योजना का लाभ मिल कसे इसके लिये वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डिग्री कालेजो, इण्टर कालेजो में योजना के उद्देश्य से सम्बन्धित बैनर लगाये जाय तथा प्रधानाचार्यो को पत्राचार के माध्यम से यह निर्देशित किया जाय कि वे अपने स्कूलो के बच्चो को इस योजना के बारे में जानकारी दे ताकि लाभान्वित हो सकें। उन्होने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकताओ में एक है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुये जे0ई0ई0ई0 एवं नीट प्रतियोगिता की तैयारी के लिये अभ्युदय योजना के अन्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 में अध्यनरत हो अथवा उत्र्तीण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होगे। इसी प्रकार यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0 हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीण छात्र पात्र होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल,उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, चुनार नीरज पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षण सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्राचार्य जे0एस0 जुबली इण्टर कालेज राजेन्द्र तिवारी, परियोजना निदेशक डाी0आर0डी0 अनय मिश्रा, जिला बेंसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकरी उपस्थित रहें।

(7)मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियो को दिया निर्देश

 

उत्तर प्रदेश ज.मीरजापुर, आज सोमवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज लालगंज के बस्तरा मोड़ से मध्यप्रदेश के बार्डर तक 49 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी का लगभग सात किलोमीटर वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र की भूमि के कारण सड़क का निर्माण कार्य वन विभाग के द्वारा रोक दिया गया था जिसका कैमूर डिवीजन प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष जायसवाल व पीडब्ल्यूडी एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारी को बारिश के पहले कार्य कराने का निर्देश दिया है। जिसे देखते हुए वन विभाग के साथ एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मौके पर पंहुचकर स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र से एनओसी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद बरहुला में बनाए जा रहे 34 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर समयावधि में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य को पूर्ण कराते हुए हर घर जल के माध्यम से ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिस पर कार्यदायी संस्था व जल निगम के अधिकारियों ने जून माह तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पेयजल की आपूर्ति शुरु हो जाएगी। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से 25 ग्राम पंचायत में कराई जा रही पानी की टंकियों के माध्यम से प्रत्येक घर में टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, एडीएफओ आशुतोष जायसवाल, पीएस त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह, तहसीलदार शशांक शेखर राय, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय,इ सुधीर सिंह, बीडीओ विजय कुमारए एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव अविनाश सिंह, विजयपाल मिश्रा, प्रज्ञान शुक्ल, आदि उपस्थित रहे।

(8)समाज में यदि आग लगाने वाले हों तो आग बुझाने वालों का दायित्व बढ़ जाता है।

उन्नत जीवन के लिए ही होते हैं पर्व और उत्सव
,
हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के पर्वों की पूर्व संध्या पर ‘सामजिक संगम कार्यक्रम’ का आयोजन

उत्तर प्रदेश ज.मिर्जापुर  आज सोमवार को सायं काल साढ़े चार बजे गंगा जमुनी तहजीब दिखाई जिसे एक छत के निचे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्य कार सलील पांडेय एकत्र कर सफलता प्राप्त की अब यहां बताना आवश्यक है महाराष्ट्र के पुणे स्थित रामदरा शिवालय के महात्मा तथा जूनागढ़ अखाड़ा के महंथ मनुपुरी जी महाराज जनपद में आए और एक गोष्ठी आयोजित किया गया उन्होंने ने कहा कि धार्मिक पर्वों और उत्सवों का उद्देश्य ही जीवन को उन्नत बनाने के लिए है। व्यक्ति ज्यों-ज्यों ऊपर की ओर उठता है, उसकी दृष्टि व्यापक परिदृश्य को अवलोकित करती है। विंध्य परिक्षेत्र में आए मनुपुरी जी ने उक्त उद्गार नगर के लालडिग्गी स्थित होटल ग्लैक्सी में सभी धर्मालंबियों के ‘सामाजिक संगम कार्यक्रम’ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। यह कार्यक्रम त्रेतायुग के प्रारंभ की तिथि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती एवं मुस्लिम धर्मावलंबियों के महत्त्वपूर्ण पर्व ईद की पूर्व संध्या पर सामाजिक सद्भाव एवं खुशबू के लिए आयोजित किया गया था। खास बात यह रही कि उक्त कार्यक्रम में सभी धर्मावलंबी शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिख धर्म के ज्ञाता सरदार भुपेन्द्र सिंह ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मदरसा अरबिया के प्रिंसिपल एवं इस्लामिक धर्मगुरु मोहम्मद नजम अली, सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने वाले मोहम्मद परवेज़ थे। जबकि स्वागत करने वालों में नगर के प्रमुख उद्यमी मोहम्मद रजी थे। प्रारंभ में सभी धर्मालंबियों की ओर से मंत्र, गुरूवाणी एवं इस्लामिक आयतें पढ़ी गईं। सनातन संस्कृति के क्रम में ज्योतिषाचार्य पं जगदीश द्विवेदी एवं पं चंद्रशेखर मिश्र ने स्वस्तिवाचन किया और जनपद की एक मात्र पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव ने मां विंध्यवासिनी की आराधना की। सद्भाव की रूपरेखा पर सलिल पांडेय ने प्रकाश डाला। वक्ताओं में पूर्व सभासद राजेश चौरसिया, पत्रकार अमरेश मिश्र, शायर इरफान ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं के उद्बोधन का आशय यही था कि समाज में यदि आग लगाने वाले हैं तो आग बुझाने वाले भी होने चाहिए वरना सामाजिक सद्भाव यदि जलकर खाक हुआ तो देश का नाम बदनाम होगा। अंत में धन्यवाद प्रखर चिंतक ज्ञान गौड़ तथा सफल संचालन पत्रकार सन्तोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एएसजे इंटर कालेज के प्रिंसिपल राजेन्द्र तिवारी, संगीतज्ञ विन्ध्यवासिनी केसरवानी, साहित्यकार अनिल यादव, पत्रकार मंगलापति द्विवेदी, राजकुमार उपाध्याय, सुधीर सिंह एवं जयकुमार श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here