उत्तर प्रदेश ज.मिरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के शिव मूर्ति नगर में पुलिस चौकी खोलने की मांग और ।

0
217

उत्तर प्रदेश ज.मिरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के शिव मूर्ति नगर में पुलिस चौकी खोलने की मांग और ।


मिरजापुर  लालगंज थाना क्षेत्र के शिवमूर्ति नगर पतुलकी तिराहा पर एन एच 135 पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस चौकी बनाये जाने के लिए मिरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बस स्टेशन शिवमूर्ति नगर पतुलकी नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी खोलने का डीजीपी से अनुरोध है कि डीआईजी एवं एसपी महोदय को निर्देश देने की कृपा करे कि शिवमूर्ति नगर बाईपास लालगंज तिराहा पर अब लालगंज थाना भवन हाईवे से दूर हो गया है ऐसे हालात में शिवमूर्ति नगर बस स्टेशन के समीप में वाईपास लालगंज तिराहा पर पुलिस चौकी खोलने से पतुलकी छाहुर मझिगवां मिसिरपुर आराजी सेमरा सेमरा प्रताप नदनी बिरतिया तुलसी मेवडी मुन्शीपुर रानीवारी रामपुर वासिद अली हरदिहा सेमरी मगरदा सहिरा मानिकपुर मथुरापुर अमहा माफी कनौही राजा घुरमा लोहसैया मथुरापुर नेवढिया तिखोर आदि गाँव को शामिल करके शिवमूर्ति नगर बस स्टेशन जहाँ रोडवेज बस स्टेशन बनाया गया है और रोडवेज बस भी चलती है प्रयागराज के लिए वही पर उपरोक्त शिवमूर्ति नगर पुलिस चौकी बनाई जाये। उल्लेखनीय है कि शिवमूर्ति नगर पुलिस चौकी भवन निर्माण हेतु जमीन भी ग्राम समाज की उपलब्ध हैं।
शिवमूर्ति नगर पुलिस चौकी नेशनल हाईवे पर होने से अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण आसानी से किया जा सकता है। क्योंकि लालगंज कोतवाली हाईवे से दूर पड़ता है।

ग्रामीणों की डीजीपी एवं डीआईजी पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है कि लालगंज थाना क्षेत्र के शिवमूर्ति नगर पुलिस चौकी बनाने की जांच पड़ताल करा के पुलिस चौकी खोलने की कृपा कीजिए जाये।
उल्लेखनीय है कि शिवमूर्ति नगर बस स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे के ओभरब्रिज 96/97 पर ओभरबृज के नीचे पुलिस चौकी खोलने से अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण नियंत्रण होगी। और पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए जमीन भी ग्राम प्रधान गणेश शंकर दूबे के सौजन्य से जाहन्वी पेट्रोल पंप के सामने मुहैया हो जायेगी।
आल इण्डिया प्रेस परिषद रजि के राष्ट्रीय सचिव शशि भूषण दूबे कंचनीय ने इस आशय का मांगपत्र अपर मुख्य सचिव गृह डा ए के अवस्थी एवं डीजीपी से किया है।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here