उत्तर प्रदेश ज. मिर्जापुर के उपजिलाधिकारी लालगंज ने बरौधा क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया मौजूद नहीं रहे क्रय केंद्र प्रभारी और ।

0
149

उपजिलाधिकारी लालगंज ने बरौधा क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया मौजूद नहीं रहे क्रय केंद्र प्रभारी
उत्तर प्रदेश मिर्जापुर कोतवाली लालगंज के चौकी बरौधा अन्तर्गत सहकारी समिति बरौधा पर चल रहे क्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह सोमवार को बरौंधा स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अंकित रजिस्टर में 120 किसानों का नाम पाया गया लेकिन परिसर में मौजूद ट्रैक्टर पर लदा गेहूं का खरीद नहीं किया गया। जिससे किसानों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध लिखित कार्रवाई किया।
किसानों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी बरौंधा गेहूं क्रय का औचक निरीक्षण किया तो मौके पर क्रय प्रभारी नहीं थे हालांकि जैसे ही क्रय प्रभारी को उपजिलाधिकारी की क्रय केंद्र पर आने की खबर मिली तो वह पहुंच गए। एसडीएम ने गेहूं क्रय खरीद के रजिस्टर का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि 120 किसानों का नाम पंजीकृत है लेकिन परिसर में खड़ा टैक्टर पाया गया।जिसकी तौल नहीं की गई थी। उपजिलाधिकारी इसे लापरवाही मानते हुए क्रय प्रभारी के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए लेटर भेज दिया। बता दें कि क्रय केंद्र पर एक हजार बोरे मौजूद थे लेकिन खरीदारी नहीं कि जा रही थी किसानों के साथ क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा घोर अन्याय किया जा रहा था जो और क्रय केंद्र खरिदारी चालू है मिर्जापुर

उ प्र  स्टेड ब्यूरो चीफ गुड़िया केसरी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here