उत्तर प्रदेश ज.मिर्जापुर थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम भैंसोड़ाजेर पहाड़ में प्रधानमंत्री आवास बनवाने के चलते सिक्रेटी व बी डी सी कुलदीप पासी के द्वारा मृतका को मानसिक टोर्चर किया गया जिसके चलते उसनी कि आत्मा हत्या और आज भी प्रसाशन बन बैठा मूकदर्शक ।

0
152

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर के अंतरगत थाना हलिया तहसील लालगंज के ग्राम भैंसोड़ा जेर पहाड़ की 35 वर्षीय महिला उषा देवी ने की आत्महत्या की बजय यह थी की दिनांक 29/4/ 2022 में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं कि थी जिसमे 01,5,2022को लगभग 3:00 से 4:00 करीेब पीडिता ने आत्महत्या करली और उसी दिन से पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैं जबकि ग्राम सेवक महुगडी व बीडी सी कुलदीप के द्वारा मृतका ऊषा देवी को यह लोगो के द्वारा धमकी देते हुए कहा कि तीन-चार दिन के अंदर कॉलोनी बनवा लो नहीं तो जिसके नाम से कालोनी स्वीकृत की गई है वह को जेल भेज दिया जायेगा जिसके चलते मृतका ऊषा मानसिक तनाव में आ गयी और उसने खपरेल घर के उसार के टप्पर की एक मोटीसि लकड़ी पर रस्सी बांधकर जीबन लीला समाप्त करली (आत्महत्या करली)थि अगर दिनांक 29/4/2022 में एक प्रार्थना पत्र पर पुलिस कानूनी कार्यवाही करदेती तो मृतका उषा देवी की जान नही जाती । जबकि पति द्वारा लिखत प्रार्थना पत्र द्वारा प्रथम सूचना दी गयी नाम दर्ज दौनो लोगो के खिलाफ पुलिस चौकी ड्रमंड गंज में दी गई थी जिसमे नाम दर्ज लोगो पर आज दिनांक तक कोईभी ठोस कानूनी कार्यवाही नही हुई हैं जबकि29-4-2022 में मृतका के पति के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमे पुलिस चौकी ड्रमंडगंज पुलिस की घोर लापरवाही के चलते एक ओरत की जान चलीगयी अगर पुलिस सक्रियता दिखाती तो वह मृतका आत्महत्या नहीं करती क्योंकि उसको कानून पर भरोसा रहता जब पुलिस ने लापरवाही दिखाई तो वह मृतका को कानून से भरोसा उठ गया और उसने घवरा कर आत्महत्या करली पर पुलिस आज भी पीड़ित को न्याय ना दिलाने की नियत से लापरवाही बरतने में लगी हुयी है जबकि मृतका का पति भी देहसत में चल रहा है कही अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वह की मनोबृती सही नही दिख रही है अगर कानून के रखवाले समय से पहले चेत जाते तो एक गरीब वेसहारा को न्याय मिलजाता जबकि पुलिस नाम दर्ज लोगो से कोईभी पूछताछ नही कर रही है और नाम दर्ज लोग पीडित पति को राजीनामा कराने को दबाव बनाने में लगे हुए हैं ।
क्योंकि मृतका उषा देवी पत्नी सूर्यनारायण अनुसूचित जाति का है और गरीब वेसहारा परिवार है जिसके चलते उसकी कोईभी सुनवाई नहीं हो रही है ।
प्रधान सम्पादिका गुड़िया केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here