उत्तर प्रदेश ज.मिर्जापुर में एडीजी-112 की पहल पर चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन जनपद के विभिन्न स्थानों पर जनसभा व नाटक नुक्कड़ सभाये की गयी और ।

0
91

एडीजी-112 की पहल पर चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन जनपद के विभिन्न स्थानों पर जनसभा व नाटक, नुक्कड़ सभाये

 

मिरजापुर। एडीजी-112 अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन आज दिनांकः 28.04.2022 को उक्त अभियान के तहत रेलवे स्टेशन मीरजापुर, नारघाट, कछवां बाजार के पास नाटक-नुक्कड़, एलईडी वैन व जनसभा कर नागरिकों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि केवल झगड़े व मारपीट में ही नही बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते है । यूपी-112 की योजनाओं के विषय में महिलाओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता किट जिसमें स्टीकर, पम्पलेट, एटीएम कवर, बुक सहित अन्य जागरूकता संबंधित सामाग्री प्रदान की गई । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दूसरों की मदद के लिए 112 नम्बर पर कॉल करने वाले जागरूक सूचनाकर्ताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है । यह जागरूकता कार्यक्रम मोहिनी पाठक अपर पुलिस अधीक्षक यूपी-112 के निर्देशन में चलाया गया ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 जनपद मीरजापुर अरविन्द कुमार यादव मय टीम मौजूद रहे ।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here