उत्तर प्रदेश ज.मेरठ जनवरी प्रबंध निदेशक श्रीमती चैत्रा वी. ने को रिवेंप्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया और ।

0
328

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0

प्रबंध निदेशक ने किया आर0डी0एस0एस0 के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण। कार्य समयबद्ध पूर्ण करने के दिए निर्देश ।

उत्तर प्रदेश ज.मेरठ, दिनांक 14 जनवरी, 2024 | प्रबंध निदेशक श्रीमती चैत्रा वी. ने दिनाँक 13.01.2024 को रिवेंप्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत वितरण खण्ड – प्रथम जनपद बिजनौर के भरत विहार फीडर के अंतर्गत ऐ0 बी0 केबल रिप्लेसमेंट के कार्यों को देखा और अधिकारियों को इस योजना के कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह सभी कार्य पूर्ण हो जाने के पाश्चात डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। जहां एक ओर उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी वहीं विद्युत वितरण प्रणाली मजबूत होगी। ब्रेकडाउन कम होंगे और विद्युत तंत्र की क्षमतावृद्धि से उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि लॉस रिडक्शन कार्य के तहत ऐ0 बी0 केबल लगाने का कार्य, जर्जर तार व पोल को बदलने का कार्य, किसानों को कृषि और घरेलु उपभोक्ताओं को निर्बाध अपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फीडर सेपरेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के कार्य क्षेत्र के 14 जिलों में रिवेंप्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) में 3403.01 करोड़ रुपए के वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के कार्य इस योजना के अंतर्गत किए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य विद्युत तंत्र को मजबूत करने के लिए संस्थागत क्षमताओं का विकास उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति के साथ साथ तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों को 12 से 15 % तक कम करना है। निरीक्षण के दौरान श्री एन0के0 मिश्र निदेशक (तकनीकी) आदि अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

बी के गुप्ता की बिशेष रिपोर्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here