उत्तर प्रदेश ज.मेरठ धर्म संस्कृति संगम की आठवीं दान बोधगया यात्रा संघ के इंद्रेश कुमार के आशीर्वाद से संपन्न होने जा रही है यात्रा और ।

0
158

उत्तर प्रदेश ज.मेरठ धर्म संस्कृति संगम की आठवीं दान बोधगया यात्रा संघ के इंद्रेश कुमार के आशीर्वाद से संपन्न होने जा रही है यात्रा में 40 यात्री सम्मिलित है यह यात्रा कुशीनगर होते हुए बोधगया पहुंचेगी वहां की वरदान के कार्यक्रम के पश्चात बनारस अयोध्या नगरी होते हुए वापस आएगी आपको बता दें इंद्रेश कुमार भारत के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक राष्ट्रीय वादी संगठन के मार्गदर्शन है इनका जन्म 18 फरवरी 1949 में समाना पंजाब में श्रीमती पद्मावती एवं श्री चमन लाल के घर पर हुआ था इनके जन्म के लगभग 15 दिन पश्चात उनका परिवार कैथल हरियाणा में स्थानांतरित हो गया था इंद्रेश कुमार ने यात्रिक अभियांत्रिकी की पढ़ाई एवं शिक्षा पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ में पूर्ण कि अभियांत्रिकी शिक्षा पूर्ण होने के बाद इंद्रेश कुमार 16 जुलाई 1970 को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में शामिल हुए इस यात्रा के संयोजक प्रति वर्ष की तरह इस बार भी धर्म संस्कृति संगम के पदाधिकारी जगपाल बौद्ध राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र मित्तल क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ सौरभ त्यागी राष्ट्रीय बोधि वृक्ष प्रमुख रहे सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here