उत्तर प्रदेश ज.मेरठ नगर निकाय चुनाव के लिए 90 वार्डों का आरक्षण त हुआ कल भेजा जाएगा उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव नहीं आरक्षण में दिग्गजों को लगेगा झटका आपको बता दें नगर निगम प्रशासन ने वार्ड आरक्षण तैयार करके अधिकारी दीपक मीणा को सौंप दिया है जिला अधिकारी की तरफ से और ।

0
133

उत्तर प्रदेश ज.मेरठ नगर निकाय चुनाव के लिए 90 वार्डों का आरक्षण त हुआ कल भेजा जाएगा उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव नहीं आरक्षण में दिग्गजों को लगेगा झटका आपको बता दें नगर निगम प्रशासन ने वार्ड आरक्षण तैयार करके अधिकारी दीपक मीणा को सौंप दिया है जिला अधिकारी की तरफ से यह प्रस्ताव सोमवार को शासन को भेज दिया जाएगा निगम ने वार्ड आरक्षण का जो प्रस्ताव तैयार किया है उसमें परिवर्तन की गुंजाइश कम ही मानी जा रही है अगर कुछ परिवर्तन होता है तो नाम मात्र का ही होगा इसलिए आज से कई पार्षदों को झटका भी लगेगा जबकि कई को फिर मौका मिल सकता है इस प्रस्ताव के तहत वार्ड 32 से 2 बार पार्षद ललित नागदेव चुनाव नहीं लड़ पाएंगे यह सीट अब महिला के खाते में चली जाएगी मेरठ में कुल मिलाकर 90 वार्ड घोषित हुए हैं जिसमें अधिकतर महिला और एससी को ज्यादातर कर दिया गया है अब देखना यह है कि नगर निगम में योगी आदित्यनाथ से जनता खुश नजर आ रही है सूत्रों और आंकड़ों के मुताबिक सरकार भाजपा की नगर निगम में होगी और महापौर भी भाजपा का बन सकता है मेरठ से ।

सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here