उत्तर प्रदेश ज मेरठ बजरंग दल ने केसरिया ध्वज लेकर निकाली शौर्य यात्रा मेरठ सूरज कुंड पार्क से बजरंग दल की शौर्य यात्रा निकाली गई जिसमें 800 से अधिक बजरंग दल के

0
129

उत्तर प्रदेश ज मेरठ बजरंग दल ने केसरिया ध्वज लेकर निकाली शौर्य यात्रा मेरठ सूरज कुंड पार्क से बजरंग दल की शौर्य यात्रा निकाली गई जिसमें 800 से अधिक बजरंग दल क स्वयंसेवक हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे दो विशाल ऋतु पर बच्चे और भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा शहर बच्चे सैनिकों के रूप में भी नजर आए आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने बताया कि 1528 ईस्वी में बाबर ने सेनापति मीर बाकी ने अयोध्या की पवित्र भूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर को छिन्न-भिन्न कर एक ढांचा बना दिया 6 दिसंबर 1992 में गीता जयंती पर बजरंग दल के वीर बजरंगी यों ने गुलामी के इस प्रतीक को ध्वस्त कर दिया था सूरजकुंड पर सभा में सोहन सोलंकी ने कहा कि 3:00 गुंबद जो तोड़े गए हैं ऊंच नीच जात पात और ईर्ष्या के थे बजरंग दल प्रत्येक वर्ष गीता जयंती को शौर्य दिवस के रूप में याद करता है इस वर्ष केंद्रीय नेतृत्व ने निर्णय किया है कि गीता जयंती पर पूरे भारतवर्ष में बजरंग दल शौर्य संचलन करेगा यात्रा का शुभारंभ अमरनाथ सेवा समिति विभाग के अध्यक्ष महेश मित्तल एवं विशाल गर्ग और सोहन सोलंकी ने भगवा पताका दिखाकर यात्रा का शुभारंभ कराया शौर्य संचलन में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर सूरजकुंड पार्क में हंस चौराहा गांधी आश्रम हापुड़ अड्डा गुलमर्ग इंदिरा चौक से बुढ़ाना गेट इमेज चौराहा स्पोर्ट्स मार्केट होते हुए केशव भवन से सूरज कुंड पार्क पहुंचे जनता और महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर आरती उतारकर बजरंगी भाइयों का स्वागत भी किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर मंत्री निमेष वशिष्ट गोपाल शर्मा नितिन बालाजी भवन हिमांशु हरवीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here