उत्तर प्रदेश ज.मेरठ बहसूमा बहसूमा नगर के मोहल्ला बसी में हाईटेंशन तार टूटकर नीचे खेल रही 6 वर्षीय बच्ची के ऊपर गिर गया और ।

0
174

बहसूमा में हाईटेंशन तार टूटने से 6 वर्षीय बच्ची झुलसी

उत्तर प्रदेश ज.मेरठ बहसूमा। बहसूमा नगर के मोहल्ला बसी में हाईटेंशन तार टूटकर नीचे खेल रही 6 वर्षीय बच्ची के ऊपर गिर गया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची बहसूमा पुलिस ने घायल बच्ची को एंबुलेंस द्वारा मवाना अस्पताल में भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बहसूमा नगर के मोहल्ला बसी के रहने वाले गजेंद्र की पुत्री कनक उम्र 6 वर्ष ट्यूशन पढ़ कर आ रही थी जैसे ही घर के सामने पहुंची तो हाईटेंशन तार टूटकर बच्ची के ऊपर गिर गया।तार टूटकर गिर जाने से बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। सूचना पर पहुंची थाना बहसूमा पुलिस ने बच्ची को एंबुलेंस से मवाना अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां बच्ची का उपचार चल रहा है। वहीं बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वही बसी मोहल्ले के लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते तार जर्जर अवस्था में कई बार टूट कर गिर चुके है। पर विद्युत विभाग कर्मचारियों ने इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया। कई बार जेई को सूचना दी लेकिन उसने कोई नहीं सुनी। जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया। सोमवार दिन में भी तार दो बार टूट चुका था। सूचना पर पहुंचे सीओ मवाना व एसडीएम मवाना अखिलेश यादव और पीड़ित परिवार से बात की। वह एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने कहा कि नए तार लगवा दिए जाएंगे और तारों के नीचे जाल लगवा दिया जाएगा।वही उन्होंने बच्ची का उपचार कराने का आश्वासन दिया।जिस पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। वही मोहल्ला वासियों ने कहा कि जब तक नए तार नहीं लग जाएंगे वह इन तारों में बिजली नहीं चलने देंगे।सुशील रस्तोगी सह सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here