उत्तर प्रदेश ज.मेरठ ब्रह्मपुरी वार्ड 39 का पार्षद राजीव काले के काले कारनामे जगन्नाथ पुरी में पार्क की जमीन पर दुकानें बना ली जिसको कब्जा करके 2017 में बदन सिंह बद्दो का सहयोगी अजय उर्फ सोनू सहगल के नाम से थी आजकल यह पार्षद अपना पैसा अपना रुपया अपने रिश्तेदारों पर लगा रहा है पार्षद कम गुन्डा माफिया जादा है और प्रशासन के लोग बने गांधी जी के तीन बंदर कब सुधरेगा मेरठ व संपूर्ण उत्तर प्रदेश का सिस्टम य फिर योगी सरकार अपराधियों के आगे फेल है क्या और ।

0
128

उत्तर प्रदेश मेरठ ब्रह्मपुरी वार्ड 39 का पार्षद राजीव काले के काले कारनामे जगन्नाथ पुरी में पार्क की जमीन पर दुकानें बना ली जिसको कब्जा करके 2017 में बदन सिंह बद्दो के सहयोगी अजय उर्फ सोनू सहगल के नाम से थी आजकल यह पार्षद अपना पैसा अपना रुपया अपने रिश्तेदारों पर लगा रहा है उन्हें के नाम से यह संपत्ति खरीदना है और दुकान अवैध बिल्डिंग बना रहा है ऐसा एक मामला ब्रह्मपुरी में है जिसमें बच्चों का कब्रिस्तान और तालाब की जमीन पर स्कूल खड़ा कर लिया गया और वह भी किराए पर दे दिया गया दबंग किस्म का यह पार्षद पिछली बार भी सुर्खियों में आया था क्योंकि लेनदेन के मामले में गोलियां भी चली थी आजकल पूरा नगर निगम और नगर आयुक्त इस पार्षद पे फिदा है क्योंकि इसने एक अतुल दीक्षित नाम का ठेकेदार के ठेकेदारी चल रही है जो भाजपा को बदनाम कर रहा है वह ठेकेदार इतना दबंग है कि पूरे शहर और आसपास के जिलों में भी इसकी ठेकेदारी चल रही है इसीलिए नगर आयुक्त इस पार्षद पर फिदा है जैसा यह पार्षद चाहता है वैसा ही नगर आयुक्त करता है अभी एक फर्जीवाड़ा नगर निगम में भी हुआ था जिसको मोदी योजना के तहत एक शौचालय को दुकान का रूप दे दिया गया था ऐसा ही एक मामला पाल होटल का चल रहा है जिसमें होटल में लगभग 25 दुकाने बनाकर उनकी रसीद काट दी गई और लगभग 5000000 से भी ऊपर नंबर दो के पैसे इन अफसरों के जेब में पहुंच जाते हैं तो यह है काले पार्षद के काले कारनामे और बहुत सारे केस खुलकर सामने आएंगे इन्हीं दबंगी व्यापारियों पर भी चल रही है चोपला दिल्ली गेट के व्यापारियों की दुकान खरीदना चाहता है इसीलिए नगर आयुक्त इस पार्षद के इशारों पर चल रहा है और कर रहा है व्यापारियों का उत्पीड़न अभी तो और भी अवैध जगह इसकी निकल कर सामने आने वाली है
व्यापारी मुख्यमंत्री और सरकार से निवेदन करता है इसकी जांच की जाए और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।

आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here