उत्तर प्रदेश ज.मेरठ में आबूलेन मेरठ कैन्ट मे जो यह दास हुंडई का गेराज के नाम से आबूलेन पर एक शोरूम है जिसमें सुशील रस्तोगी जोकि एक व्यापारी के साथ और ।

0
172

उत्तर प्रदेश ज.मेरठ में आबूलेन मेरठ कैन्ट मे जो यह दास हुंडई का गेराज के नाम से आबूलेन पर एक शोरूम है जिसमें सुशील रस्तोगी जोकि एक व्यापारी के साथ

उत्तर प्रदेश ज.मेरठ में आबूलेन मेरठ कैन्ट मे जो यह दास हुंडई का गेराज के नाम से आबूलेन पर एक शोरूम है जिसमें सुशील रस्तोगी जोकि एक व्यापारी के साथ साथ पत्रकार भी है जिनहोने 2 मार्च 2020 को एक न्यू क्रेटा गाड़ी बुक कराई थी जिसमे बुकिंग होने के बाद भी वह गाड़ी नहीं देपाए थे उसके बाद सुशील रस्तोगी ने लगातार संपर्क करा तो बताया गया कि अभी लोक डाउन चल रहा है जिसके चलते 2020 में लोक डाउन लगा उसके बाद 2021 में लोक डाउन लगा लेकिन बुकिंग के ₹50000 सुशील रस्तोगी को नहीं दिए गए थे जब सुशील रस्तोगी ने एक प्रार्थना पत्र लालकुर्ती थाने में दिया गया तब कही पर उसके बाद मैनेजर को फटकार लगाई पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज होने के डर वह को सताया तब कही 50000 का चेक 31 मार्च2023 को पुलिस थाना लालकुर्ती में मेनेजर ने बुलवा कर चैक दिया गया है ।।

मेरठ में जो दास हुंडई गेरज में जबकि ग्राहकों के साथ हेराफेरी करते हुए यह लोग जोभि गाड़ियां एक्सीडेंटलो का बीमा के द्वारा गाड़ियों में काम कराया जाता हैं उसके पेमेंट से जोभि रिपेयरिंग होति है उसका पैसा बीमा कम्पनी के द्वारा भुगतान किया जाता हैं फिर उसके अलावा जब गाड़ी मालिक अपनी गाडी इस गैरिज से उठाकर अपने घर लेने के लिए आते है तो उनसे मोटी रकम वसूल की जाती है जोकि सूत्रों के अनुसार ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड ऋषिकेश की गाड़ी का सामने आया है जिसमें प्रार्थी पत्रकार ने माननीय प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री भारत सरकार को 16 फरवरी 2023 को एक रजिस्ट्री जिसमें वेन्यू कार का मामला है कार का नंबर है यूपी 14 g2000 जिसमें इंश्योरेंस के रुपए लेने के बाद भी पार्टी से ₹10000 ले लिए जिसकी शिकायत 16 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री के नाम दी गई के बाद सुशील रस्तोगी पत्रकार को धमकी भी दी गई जिसके साथ से जरूरत पड़ने पर मिल जाएंगे तो ऐसा मामला दास हुंडई पर चल रहा है और तो और बिना नक्शे के पास के यह शोरूम चल रहा है कैंट बोर्ड से आग्रह है कि ऐसे शोरूम ऊपर कार्रवाई की जाए और इसका हाउस टैक्स भी जांच के दायरे में लाया जाए जिससे कि राजस्व वसूली सरकार की हो सके पुत्रों के अनुसार ऐसे ही भ्रष्टाचार दास हुंडई पर चल रहा है ऐसे और भी कई गाड़ी मालिक है जिनको यह सब झेलना पड़ रहा है ।
रमेश चंद्र साहू सम्पादक

साथ पत्रकार भी है जिनहोने 2 मार्च 2020 को एक न्यू क्रेटा गाड़ी बुक कराई थी जिसमे बुकिंग होने के बाद भी वह गाड़ी नहीं देपाए थे उसके बाद सुशील रस्तोगी ने लगातार संपर्क करा तो बताया गया कि अभी लोक डाउन चल रहा है जिसके चलते 2020 में लोक डाउन लगा उसके बाद 2021 में लोक डाउन लगा लेकिन बुकिंग के ₹50000 सुशील रस्तोगी को नहीं दिए गए थे जब सुशील रस्तोगी ने एक प्रार्थना पत्र लालकुर्ती थाने में दिया गया तब कही पर उसके बाद मैनेजर को फटकार लगाई पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज होने के डर वह को सताया तब कही 50000 का चेक 31 मार्च2023 को पुलिस थाना लालकुर्ती में मेनेजर ने बुलवा कर चैक दिया गया है ।।

मेरठ में जो दास हुंडई गेरज में जबकि ग्राहकों के साथ हेराफेरी करते हुए यह लोग जोभि गाड़ियां एक्सीडेंटलो का बीमा के द्वारा गाड़ियों में काम कराया जाता हैं उसके पेमेंट से जोभि रिपेयरिंग होति है उसका पैसा बीमा कम्पनी के द्वारा भुगतान किया जाता हैं फिर उसके अलावा जब गाड़ी मालिक अपनी गाडी इस गैरिज से उठाकर अपने घर लेने के लिए आते है तो उनसे मोटी रकम वसूल की जाती है जोकि सूत्रों के अनुसार ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड ऋषिकेश की गाड़ी का सामने आया है जिसमें प्रार्थी पत्रकार ने माननीय प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री भारत सरकार को 16 फरवरी 2023 को एक रजिस्ट्री जिसमें वेन्यू कार का मामला है कार का नंबर है यूपी 14 g2000 जिसमें इंश्योरेंस के रुपए लेने के बाद भी पार्टी से ₹10000 ले लिए जिसकी शिकायत 16 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री के नाम दी गई के बाद सुशील रस्तोगी पत्रकार को धमकी भी दी गई जिसके साथ से जरूरत पड़ने पर मिल जाएंगे तो ऐसा मामला दास हुंडई पर चल रहा है और तो और बिना नक्शे के पास के यह शोरूम चल रहा है कैंट बोर्ड से आग्रह है कि ऐसे शोरूम ऊपर कार्रवाई की जाए और इसका हाउस टैक्स भी जांच के दायरे में लाया जाए जिससे कि राजस्व वसूली सरकार की हो सके पुत्रों के अनुसार ऐसे ही भ्रष्टाचार दास हुंडई पर चल रहा है ऐसे और भी कई गाड़ी मालिक है जिनको यह सब झेलना पड़ रहा है ।
रमेश चंद्र साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here