उत्तर प्रदेश ज.मेरठ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर शारदा रोड पर अवैध शोरूमो का बोलबाला रेजिडेंशियल मकानों को बिना नक्शा पास कराए बगैर बड़े-बड़े शोरूम बना दिए गए बगैर मानचित्र पास पास किये कराया पार्किंग की जगह नहीं और ।

0
139

उत्तर प्रदेश मेरठ शारदा रोड अवैध शोरूम ओं का बोलबाला रेजिडेंशियल मकानों को बिना नक्शा पास कराए बड़े-बड़े शोरूम बना दिए गए मानचित्र पास नहीं कराया पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी बहुत सारी खामियां बिल्डिंगों में बना डाली और तो और 200 गज के मकान को बना डाला चार मंजिला डॉक्टर सुबोध ने एक ट्वीट कर माननीय मंडल आयुक्त एवं मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को भी ट्वीट करा उन्होंने अपने ट्वीट में बताया सील लगने के बाद भी यह शोरूम दोबारा बिका और इसमें कंटिन्यू काम चला ऐसे अनेक शोरूम शारदा रोड पर बन गए हैं इसमें एक जो अपने को भाजपा नेता कहता है उसका पहले कोल डिपो था अब उसने अपने कोल डिपो के आगे अस्थाई दुकान बनाकर सड़क को 15 फुट घेर ली है और दोनों तरफ बिल्डिंग के लगभग 10 से ₹12000 महीने के हिसाब से महीना वसूल कर रहा है ऐसा ही नजारा इस के बराबर में श्यामा साड़ी वाले का है जिसने एक मकान को चार मंजिला रूप देकर एक साड़ी का शोरूम खुला है वह भी अपने को इसी भाजपा नेता काम मित्र बताता है मेरठ मंडल आयुक्त महोदय से शिकायत करने के बाद ट्वीट करने के बाद प्रशासन से निवेदन है कि जनता को इस जाम से मुक्ति दिलाई जाए जिससे कि आवागमन पूर्ण रूप से सुचारू हो प्रशासन से जनता अपील करती है कि एक बार शारदा रोड का निरीक्षण कर लिया जाए और जितनी अवैध बिल्डिंग बनी है सबको बारी-बारी से उस पर बुलडोजर चला दिया जाए जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं अगली खबर में हम आपको और भी अवैध बिल्डिंग दिखाएंगे

आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here