उत्तर प्रदेश ज.मेरठ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान-सीडीओ मेरठ (सू0वि0) 

0
123

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान-सीडीओ
मेरठ (सू0वि0)
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डेंगू व मलेरिया के बढते मामलो का संज्ञान लेते हुये निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विकट स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये तथा जलभराव की स्थिति न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि रोगो से बचाव का बेहतर उपाय रोगो के प्रति सावधान रहना व बचाव के उपाय करना भी है। अभियान के अंतर्गत आमजन को रोगो के लक्षणों के प्रति सतर्क करते हुये बचाव के उपाय बताये जायें।

सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर सर्वे अभियान में कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि संचारी रोग में छोटी माता, चेचक, हैजा, डेंगू मलेरिया, ज्वर, सूजाक, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, कोरोना आदि आते है।

उन्होने बताया कि संक्रामक रोगो से बचाव के विभिन्न उपायो में अपने आस-पास नालियों में जलभराव न होने दें, खाने से पहले अपने हाथ धोये, खुले में शौच न करें, जंगली झाडियों को नियमित साफ करें, गडडो में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी को पूरी तरह ढक कर रखे, मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छररोधी उपाय अपनाये, घर व कार्यस्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें, पूरी बांह वाली कमीज व पेन्ट पहने, दरवाजे व खिडकियों पर जाली लगवाना आदि उपाय है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुशील रस्तोगी सह सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here