उत्तर प्रदेश ज मेरठ मैं 2020 लेकर 2022 तक जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य पूरा नहीं किया और चौराहा दिल्ली गेट शारदा रोड पुलिस चौकी के सामने उसके बाद दो पुलिया का निर्माण हो गया सूत्रों के हवाले से अब दोबारा

0
145

उत्तर प्रदेश ज मेरठ मैं 2020 लेकर 2022 तक जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य पूरा नहीं किया और चौराहा दिल्ली गेट शारदा रोड पुलिस चौकी के सामने उसके बाद दो पुलिया का निर्माण हो गया सूत्रों के हवाले से अब दोबार पवन शर्मा ठेकेदार जोअनूप शहर का रहने वाला है यह अपनी दबंगई दिखा रहा है व्यापारियों को अभद्र भाषा का प्रयोग करना और शराब पी के नशे में गाली गलौज करना इसकी प्राथमिकता बन गई है और इस ठेकेदार ने मिट्टी के लगभग 400 कट्टे भरवा कर दुकानों पर रखवा दिए हैं जिससे दुकानदार की दुकान चौपट हो गई है और तो और जो सीवर लाइन डाली गई थी उसके मेनहोल में अंदर तक का भी प्लास्टर नहीं करा कभी भी वह मेनहोल टूट सकता है और सड़क बस जाएगी जिससे कि आसपास के मकानों का काफी नुकसान होगा इसमें जनता का यह कहना है कि घर भी गिर जाएंगे क्योंकि जब सड़क धंस जाएगी तो इस तरह से यह कार्य लगभग 3 साल हो गए हैं अभी तक पूरा नहीं हुआ और सूत्रों के मुताबिक किया लक्ष्मी कंट्रक्शन को कार्य दिया गया है उसके बाद छोटे-छोटे प्राइवेट ठेकेदारों को दे दिया जाता है जिनके पास कोई भी अच्छा मिस्त्री नहीं है अड्डे से पकड़कर मजदूर ले आते हैं और वह उत्तर प्रदेश सरकार और नगर निगम के पाइपलाइन तोड़ देते हैं जिसके कारण जलभराव हो जाता है और व्यापारी का धंधा चौपट हो जाता है दिल्ली गेट गांधी मार्ग व्यापार मंडल के व्यापारियों का कहना है कि एक तो लोग डाउन से काम नहीं उसके बाद मंदा इतना चल रहा है और उसके बाद यह सड़के रोजाना खोद देते हैं जिससे व्यापारी बिल्कुल जीरो हो गया है और लोन का किस्त भी सही समय पर जमा नहीं हो रही दुकानें भी किस्त ना देने के कारण नीलामी की कगार पर है फोटो में आप देख सकते हैं मेन हॉल का क्या हाल है उत्तर प्रदेश सरकार का भरपूर नुकसान
सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here