उत्तर प्रदेश ज.मेरठ वार्ड 39 का पार्षद राजीव गुप्ता काले पार्क की जमीन पर कब्जा बच्चा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा उस पर बना स्कूल जिसको दिया किराए पर लेकिन अभी तक इस पर कोई जांच नहीं बैठी 8 मार्च को भी ट्रांसपोर्ट नगर जगन्नाथपुरी में इस पार्षद ने जो अवैध पार्क की जमीन पर कब्जा करके दुकान और फैक्ट्री बनाई थी उसको शासन द्वारा जमींदोज कर दी गई थी और।

0
171

उत्तर प्रदेश ज.मेरठ वार्ड 39 का पार्षद राजीव गुप्ता काले पार्क की जमीन पर कब्जा बच्चा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा उस पर बना स्कूल जिसको दिया किराए पर लेकिन अभी तक इस पर कोई जांच नहीं बैठी 8 मार्च को भी ट्रांसपोर्ट नगर जगन्नाथपुरी में इस पार्षद ने जो अवैध पार्क की जमीन पर कब्जा करके दुकान और फैक्ट्री बनाई थी उसको शासन द्वारा जमींदोज कर दी गई थी लेकिन पजाया ब्रह्मपुरी 480 में बच्चा कब्रिस्तान और तालाब की जमीन पर कब्जा करके जो स्कूल खड़ा किया था उस पर अभी तक उत्तर प्रदेश शासन का बुलडोजर नहीं चला सबकी शिकायत करने वाला यह पार्षद इतना दबंग हो गया है किसके काले कारनामे होने के बाद भी अवैध कब्जे होने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही पांच दबंग दुकानदारों को साथ लेकर किसी भी दुकान पर नगर निगम से कार्रवाई करा देता है वह भी झूठी इस तरह का यह दबंग पार्षद जो भाजपा को भी बदनाम कर रहा है भाजपा की पार्टी बहुत साफ-सुथरी है ऐसे पार्षद को निष्कासित कर आ जाए और इसकी जांच करी जाए कि इस ने कितनी जमीन सरकारी गहरी है और कितनी अपने घर पर मिलाई है इसके खतरे नंबर 11 सौ अट्ठारह एवं 11 से 19 एवं 1120 में है अवैध निर्माण
रामकुमार राजपूत स्टेट ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here