उत्तर प्रदेश ज.मेरठ शारदा रोड पर चार दबंग दुकानदार जो पिछले 2017 से एक ही दुकानदार के पीछे पड़े हुए हैं कारण दुकानदार तरक्की को देखकर यह 4 दुकानदार और उसके साथ क्षेत्रीय पार्षद भी अब 2022 में लग गया है इस व्यापारी के पीछे और विभागों में शिकायत करके कह रहा है और ।

0
122

उत्तर प्रदेश मेरठ शारदा रोड पर चार दबंग दुकानदार जो पिछले 2017 से एक ही दुकानदार के पीछे पड़े हुए हैं कारण दुकानदार तरक्की को देखकर यह 4 दुकानदार और उसके साथ क्षेत्रीय पार्षद भी अब 2022 में लग गया है इस व्यापारी के पीछे और विभागों में शिकायत करके कह रहा है इसमें चौराहे पर अतिक्रमण कर लिया हम आपको अवगत कराना चाहते हैं 2017 में एक पुलिया का निर्माण हुआ था जिसमें इस पार्षद ने ही लेटर लिखकर उस पुलिया को पास कराया था उसके बाद राजनीति का रूप देकर इस पुलिया को बंद करा दिया गया जिसमें लगभग 8 से ₹1000000 का खर्चा आया लेकिन इन चार दबंग दुकानदारों की वजह से कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं हो पाता यह 4 दुकानदार रविंद्र गोयल शिवम ड्राई क्लीन नंबर दो भारत भूषण पायल साड़ी नंबर 3 दीपू वर्मा गोरी ज्वेलर्स नंबर 4 फैशन साड़ी संजीव इन चार दबंग दुकानदारों के साथ अब यह क्षेत्रीय पार्षद भी लग गया है इस व्यापारी की दोनों तरफ की दुकान खरीदने में इसीलिए इस व्यापारी का उत्पीड़न और धमकी देना इस पार्षद की प्राथमिकता बन गई है जिससे कि यह प्रॉपर्टी कौड़ियों के भाव मिल जा अभी आपने पिछले समाचारों पत्रों में देखा जगन्नाथपुरी ट्रांसपोर्ट नगर में इसने एक पार्क की जमीन कब्जा कर उस पर फैक्ट्रियां और दुकानें बना डाली थी जिस पर मुख्यमंत्री का बुलडोजर चला अब आपको हम ले चलते हैं ब्रह्मपुरी इस पार्षद के काले कारनामों पर बच्चा कब्रिस्तान और तालाब की जमीन पर अवैध रूप से एसडी पब्लिक स्कूल खड़ा करके किराए पर दे रखा है बाकी की जमीन अपने घर पर मिला ली है तो यह दबंग पार्षद भाजपा का जिसका नाम है राजीव गुप्ता उर्फ काले इन चारों दबंग दुकानदारों के हम फोटो भी साथ में भेज रहे हैं और वह भी दिखा रहे हैं आपको कि नाले पर जो बाउंड्री नगर निगम ने बनाई थी उसके भी फोटो आपको भेज रहे हैं और दोबारा जो बाउंड्री बनाई है उसके भी फोटो भेज रहे हैं ना इस दुकानदार ने कोई अतिक्रमण किया नगर निगम ने बाउंड्री बनाई थी अब नगर निगम ने नाला छोटा कर कर दूसरी बाउंड्री बना दी है लेकिन यह 4 दुकानदार ने इसको राजनीति रूप देकर दुकानदार को बदनाम करने की कोशिश करी है कि इस ने अतिक्रमण कर रखा है आप फोटो देखकर पहचान जाएंगे कि दीवार पहले कहां थी और अब कहां है ।

आर सी साहू सम्पादक की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here