उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य विधिक सेवान प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार चंद्रोदय कुमार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है और ।

0
121

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
राज्य विधिक सेवान प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार चंद्रोदय कुमार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 21.05.2023 के आयोजन के संबंध में जनपद के समस्त नोडल अधिकारी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया!
बैठक में गुलाब सिंह, अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत लोकेश कुमार अपर जिला जज ईसी एक्ट हरीश कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अक्षयदीप यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर अभिषेक कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ललितपुर व जनपद के अन्य नोडल अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा की गई आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादों को नियत करें एवं हर संभव प्रयास करें जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके
आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहनों से संबंधित ई-चालान, आपराधिक शमनीय वाद, बैंक वसूली वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, पारिवारिक/वैवाहिक मामलें मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम स्टाम्प अधिनियम श्रम अधिनियम भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद, स्थायी लोक अदालत में लंबित वाद, नगर पालिका टैक्स वसूली वाद, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान वाद, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अधीन बांट माप वाद, आयकर, वाणिज्य कर, जलकर, वन अधिनियम, सेवा संबंधी वाद, चेक बाउन्स के मामलें आदि के अन्तर्गत लंबित वादों एवं अन्य वादों के निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जायेगें।
वादकारीगण से अनुरोध है कि वे अपने लंबित वादों को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराना चाहते हों तो दिनांक 21.05.2023 को समय प्रातः 10ः00 बजे जनपद न्यायालय परिसर, ललितपुर में उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।आर सी साहू गुड़िया सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here