उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर के रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के प्रथम चरण के अंतर्गत सर्वप्रथम और ।

0
104

उत्तर प्रदेश ललितपुर
नारी सशक्तिकरण के बिना समाज में प्रगति संभव नहीं

रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के प्रथम चरण के अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केशवदेव के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी, बारीष द्विवेदी के नेतृत्व में शिविरार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखते हुए श्रमदान किया एवं महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ करने के साथ ही सेवा व संकल्प गीत का मधुर गान किया और इसके सार को समझने का प्रयास किया।

अपराह्न द्वितीय चरण में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डा. डी.के.साहू ने बोद्धिक सशक्तिकरण शीर्षक के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण एवं कानूनी अधिकार विषय पर शिविरार्थियों को व्यापक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं जो कि देश की आधी आबादी हैं उन को सशक्त करना यानी उनकी शक्ति को और सबल करना है डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के कथन देश की उन्नति महिलाओं की उन्नति से मापी जा सकती है को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की शिक्षा पर काम करने की आवश्यकता है इसके अलावा उन्होंने कानूनी अधिकारों जैसे
1.निशुल्क कानूनी सहायता का अधिनियम
2.गोपनीयता का अधिकार
3.किसी भी समय शिकायत दर्ज करने का अधिकार
4.गिरफ्तार नहीं होने एवं पूछताछ हेतु पुलिस स्टेशन न बुलाने का अधिकार
5.जीरो एफ आई आर
6.सुरक्षित कार्यस्थल का अधिकार
7.घरेलू हिंसा अधिनियम
8.दहेज निरोधक अधिनियम
9.सहमति के बिना तस्वीर या वीडियो अपलोड न करने का अधिकार
10. समान वेतन का अधिकार
11.कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिनियम
12.संपत्ति का अधिकार
13.हिंदू विवाह अधिनियम
विभिन्न कानूनी अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। शिविर में महाविद्यालय परिवार से डॉ. मनीष वर्मा, डा. रबीन्द्र सरौनिया, अर्चना सूरौठिया, अनुराधा सिंह, डा.सुनील कुमार , विजेन्द्र सिंह, इच्छा ओमर, कार्यालयाध्यक्ष सी. के. लोहिया, पुरुषोत्तम व छोटेलाल तथा छात्रों में प्रिंस राठौर, विकास पुरोहित, विवेक बुधौलिया, राज, विश्वनाथ, सेजल, उपासना, मनीषा, दुर्गेश, आकांक्षा, वर्तिका, आदि ने अपना सराहनीय योगदान देकर शिविर को सफल बनाया।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here