उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर के डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण कराएं : प्रभारी मंत्री। कचनौदा एवं भौरठ बांध परियोजना का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश

0
147

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर के डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण कराएं : प्रभारी मंत्री।
कचनौदा एवं भौरठ बांध परियोजना का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्दे
निर्माण निर्माण कार्य की गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान
ललितपुर। आज दिनांक 26.03.2023 को राज्य मंत्री, जल शक्ति विभाग, उ0प्र0 प्रभारी मंत्री जनपद ललितपुर रामकेश निषाद ने अपने प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत कचनौदा बांध परियोजना एवं भौरठ बांध परियोजना में कराए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान माननीय राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल पंथ एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा चंद्रशेखर पंथ हरिओम निरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कचनौदा बांध परियोजना के निरीक्षण के दौरान डूब क्षेत्र के प्रभावित कृषकों को मुआवजा दिलाए जाने संबंधी चर्चा की गई, जिसमें अधिशासी अभियंता अरविंद सचान द्वारा अवगत कराया गया कि बांध के डूब क्षेत्र से प्रभावित कृषकों को शासन स्तर से प्राप्त धनराशि सर्किल रेट से लगभग 4 गुना मुआवजे के रूप में दी जा रही है, डूब क्षेत्र से संबंधित जो व्यक्ति मृतक हो गए हैं या जिन्होंने समय से वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं उनके संबंध में कार्रवाही चल रही है, इसके अलावा जो शेष प्रभावित व्यक्ति हैं उन्हें भुगतान कर अगले वित्तीय वर्ष में परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा।
*यहां पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि डूब क्षेत्र से पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा देने की कार्रवाही जल्द से जल्द पूर्ण करें, साथ ही परियोजना का कार्य भी निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने राज्यमंत्री से कहा कि डूब क्षेत्र के ग्रामों में प्रभावित व्यक्तियों के साथ बैठक कर जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण की मौजूदगी में उनकी समस्याओं को सुनें एवं संबंधित अधिकारियों से निस्तारण कराएं।*
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने भौरठ बांध परियोजना का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने बांध के स्पिलवे (गेट) आदि को देखा। मौके पर संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत जितना वित्त पूर्व में प्राप्त हुआ था उसका व्यय कर लिया गया है, वर्तमान में सर्कल रेट बढ़ जाने के कारण परियोजना की लागत लगभग दोगुनी हो गई है, जिस कारण परियोजना को रिवीजन के लिए सीडब्ल्यूसी को भेजा गया है, साथ ही इस पर आवश्यक कार्यवाही भी की रही है। उन्होंने बताया कि बांध से संबंधित कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं, मात्र कैनाल सिस्टम के कार्य एवं अन्य पक्के कार्य प्रगति पर हैं, परियोजना के मार्च 2024 तक पूर्ण होने की संभावना है।
*इस पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।*
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, नोडल अधिकारी भूपेश सुहेरा, अधिशासी अभियंता अरविंद सचान, मनमोहन, भागीरथ, सीपी सिंह, सहायक अभियंता धीरज कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आर सी साहू गुड़िया सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here