उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर के गांव में ही अपनी खेल प्रतिभा निखार सकेंगे खिलाड़ी : जिलाधिकारी खेड़र नदी का पुनरोद्धार कार्य जल संरक्षण की ओर बहुत

0
128

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर के
गांव में ही अपनी खेल प्रतिभा निखार सकेंगे खिलाड़ी : जिलाधिकारी
खेड़र नदी का पुनरोद्धार कार्य जल संरक्षण की ओर बहु बड़ा कदम
सिरसी में खेल मैदान का शुभारंभ एवं खेड़र नदी का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
सिरसी के प्राचीन किले का निरीक्षण कर इतिहास के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली ।
ललितपुर दिनांक 20.04.2023 को जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ग्राम पचांयत सिरसी विकास खण्ड जखौरा में बन रहे खेल मैदान का शुभारंभ एवं खेड़र नदी के पुनरोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा गावं में ही उनके लिए खेल के मैदान की व्यवस्था की जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे खेल में अपनी प्रतिभा को निखारकर देश-विदेश में नाम रोशन कर सकें। उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्देश दिये कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें, साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनरेगा ने अवगत कराया कि खेल के मैदान में रनिग टै्रक, वालीवॉल वास्केट वॉल कोर्ट, पार्क एवं ऑपन जिम इत्यादि हेतु मु0 45 लाख रूपए की लागत से निर्मित किया जायेगा। मौके पर 20 श्रमिक कार्य करते पाये गये।
खेल मैदान निरीक्षण के बाद जल संरक्षण को बढावा देने के लिए नदियों के पुनरोद्वार कार्यों के क्रम में जिलाधिकारी ने खेड़र नदी के पुनरोद्धार कार्य को देखा। मौके पर 75 श्रमिक कार्य कर रहे थे, उन्हें बताया गया कि नदी की लम्बाई लगभग 30 किमी है जो ग्राम पंचायत टौरिया से निकलकर ग्राम पंचायत थनवारा, सतगता, सिरसी, जखौरा, बुदेरा, बुधेड़ी एवं राजपुर में जाकर बेतवा नदी में मिल जाती है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह कार्य जल संरक्षण की ओर बहुत बड़ा कदम है, इससे आसपास के कई ग्रामों के लोग लाभान्वित होंगे इसलिए नदी पर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करायें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सिरसी के प्राचीन किले का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने किले के प्राचीन इतिहास के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने किले के इतिहास एवं महत्ता के बारे में जिलाधिकारी को विस्तार से अवगत कराया।
निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रवीन्द्रवीर, जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार, ए0पी0ओ0 उमेश झा, ग्राम सचिव दीपक विश्वकर्मा एवं ग्राम प्रधान रोहित जैन, ग्राम रोजगार सेवक रविकांत उपस्थित रहे।
सूचना विभाग के सोजन्य से।
आर सी साहू गुड़िया सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here