उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर केन्द्र सरकार के आठ बर्ष पूरे होने पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया चिकित्सकों का सम्मान किया गया और ।

0
141

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर केन्द्र सरकार के आठ बर्ष पूरे होने पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया चिकित्सकों का सम्मान किया गया और ।
ललितपुर-भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय सरकार के आठ बर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सकों का सम्मान किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि सेवा ही संगठन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में बूथ स्तर पर स्वास्थ्य स्वयंसेवक का गठन कोविड को देखते किया गया था जिसने सरकारी चिकित्सा तंत्र के साथ मिलकर सेवा कार्य किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डा दीपक चौवे ने की एवं संचालन रुचिका बुंदेला ने किया । कार्यक्रम में बिशिष्ट
अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अनिल यादव मौजूद रहे और मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना रहे एवं अतिथि के रूप में जिला संयोजक डा अक्षय टड़ैया एवं सहसंयोजक डाक्टर रामगोपाल साहू एवं क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी रहे । सहयोगी के रूप में जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर सड़ैया, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास,किरण सेन,कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, संदीप राजा,डाक्टर तेजस्व श्रीवास्तव,डा अमिताभ पाराशर,डा स्वामी प्रसाद ,गजेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, देवेन्द्र कुशवाहा उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक डा दीपक चौवे रहे ।इस अवसर पर डा दीपक चौवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ की सही परीक्षा कौबिड काल में हुई थी जब कि सरकारी चिकित्सा तंत्र के साथ मिलकर चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जबरदस्त पीड़ितों की सेवा की थी । भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि ऐसे समाज सेवियों की सराहना और सम्मान किया जाना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़े इसी तारतम्य में आज मुख्य अतिथि सहित सभी पदाधिकारियों ने चिकित्सकों का सम्मान किया । सम्मानित होने बाले में चिकित्सकों में फिजीशियन डा राजकुमार जैन,डा आर पी सिंह, सर्जन डा राजीव जैन,नीमा अध्यक्ष डा एस पी पाठक,अस्थि सर्जन डा आकाश खैरा,नेत्र विशेषज्ञ डा अजय जैन,चैस्ट स्पेशियलिस्ट डा आलोक जैन,दन्त विशेषज्ञ डा संजीव कड़ंकी,डा शशांक जैन, फिजियोथैरेपिस्ट डा ऋतु दुबे,डा रानी अनूप श्रीवास्तव,डा ऋषिका रवीन्द्र संज्ञा,डा अनुपमा आकाश पुरोहित,डा पल्लवी राजेश साहू,डा अनिल लोहिया होमियोपैथी,डा राजेंद्र श्रीवास्तव प्रिंसी पैथोलोजिस्ट,संजय पवैया सिद्धि हास्पिटल, बीरेंद्र श्रीवास्तव लैव टैक्नीशियन,रविराजा सपना मैडीकल ,ममता राजपूत महिला हास्पिटल,बर्षा यादव ऋषिराज हास्पिटल,ओमकरन सिंह सहायक, पंकज। कुशवाहा सहायक, ताहिर सहायक, महेंद्र राय सहायक, नीरज श्रीवास ऋषिपालीक्लीनिक का सम्मान किया गया ।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here