उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर दुकानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाते वरिष्ठ निरीक्षक एसपी शुक्ला व टीम घटतौली करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई, मचा हड़कंप ग्राहकों के साथ घटतौली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं – एसपी शुक्ला

0
154

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर दुकानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाते वरिष्ठ निरीक्षक एसपी शुक्ला व टीम घटतौली करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई, मचा हड़कंप ग्राहकों के साथ घटतौली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं – एसपी शुक्ला
बांट माप वरिष्ठ निरीक्षण द्वारा चैकिंग अभियान में घटतौली करते पकडे गये दो कोटेदार, व दो दुकानदार
सख्त हिदायत के बाद दो दुकानदारों व उचित दर विक्रेताओं पर जुर्माना वसूलते की कडी कार्यवाई
ललितपुर। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम मे शनिवार को बांट माप विभाग ने शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अनिमित्ताएं पाये जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की गयी। जिला बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक एसपी शुक्ला ने चैकिंग अभियान चलाते हुए बताया कि उपभोक्ताओं के हितों के लिए बांट माप विभाग जनहित में तत्पर कार्य करता है। इस वित्तीय वर्ष में 700 से अधिक सम्पूर्ण जनपद की दुकानों का निरीक्षण किया। अनिमित्ता पाये जाने वाले 2 दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाई अमल में लायी गयी है। इसके अतिरिक्त उनसे जुर्माना भी वसूला गया। तो वहीं शिकायत मिलने पर दो उचित दर विक्रेताओं को सख्त हिदायत देते हुये कार्यवाई की। स्थानीय वर्णी चौराहे स्थित लगी दुकानों पर वरिष्ठ निरीक्षक एसपी शुक्ला व निरीक्षक चंद्रमोहन द्वारा चैकिंग की गयी। इस दौरान नई बस्ती क्षेत्र में करीब 25 दुकानों का निरीक्षण करते हुये 2 लोगों पर कार्यवाई सुनिश्चित की। वहीं बांट मांप विभाग द्वारा किये गये सघन चैकिंग अभियान को लेकर विभिन्न दुकानों पर हडकंप मचा रहा। कुछ ने दुकानदार दुकान बंद कर भाग गये, तो कुछ दुकानदारों पर मानकों की अवहेलना करने पर कडी कार्यवाई की गयी। इस दौरान वरिष्ठ निरीक्षण एसपी शुक्ला ने कहा कि उपभोक्ताओं को सही नापतौल में सामग्री उपलब्ध कराना विभाग का उत्तरदायित्व है। इस प्रकार की चैकिंग आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेगी। कोई भी व्यक्ति किसी का हक नही मार सकता है। ग्राहकों के साथ घटतौली बर्दाश्त नही की जाएगी। और अनिमित्ताएं पाये जाने वाले दुकानदारों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उमेश कुमार शर्मा व संतोष मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here