उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर नगर एवं आसपास के 20 गांव जो नियत प्राधिकरण विनियमित क्षेत्र में लागू हो चुके है जो कानून का उलंघन करेगा वह के साथ ठोस कानूनी कार्यवाही होगी ::उप जिलाधिकारी ।

0
153

उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर नगर एवं आसपास के 20 गांव जो इस प्रकार है ग्राम में जुगपुरा महेशपुरा ,ककरुआ, खिरिया मिश्रा ,पठा गोई,वैरावट , खिरिया खुर्द ,मसौरा कलांं ,मसौरा खुर्द ,मिर्चवारा ,जीजयावन ,पनारी ,चन्देरा अमरपुर, रोंडा, हसनवारा , सिवनी खुर्द ,सिलावन दुर्जनपुरा, तथा रामनगर को सम्मिलित करते हुए विनियमित क्षेत्र ललितपुर की टीम का गठन शासन द्वारा किया गया है इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखंड क्रय करने से पहले विनियमित क्षेत्र ललितपुर के कार्यालय से यह जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें कि जिस स्थान पर प्लाटिंग हो रही है उसका विन्यास मानचित्र लेआउट स्वीकृत है अथवा नहीं जिस स्थान का विन्यास मानचित्र स्वीकृत नहीं होगा वह भवन मानचित्र स्वीकृत नहीं किया जाएगा यदि अवैध निर्माण किया जाता है तो आर बी ओ 1958 की प्राविधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा इसके लिए भूखंड स्वामी स्वयं जिम्मेदार होगा ।।
जिला स्तर पर बैठे अधिकारियों के नाम इस प्रकार है जैसे ।

ओपी मालवीय अवर अभियंता राजपत्रित विनियमित क्षेत्र ललितपुर ।

डॉक्टर संतोष उपाध्याय उप जिला मजिस्ट्रेट ऑफ लेक नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र ललितपुर आलोक सिंह जिला अधिकारी/ अध्यक्ष नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र ललितपुर के आदेश का पालन जो नहीं करेंगे वह स्वयं ही जिम्मेदार माने जाएंग.

सुमन झां बिशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here