उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर भक्तिगीतों से भावविभोर होकर राज्यमंत्री ने स्वयं बजाया झीका सदर विधायक ने माता के गीतों पर नृत्य कर श्रद्धालुओं को प्रेरित किया तुवन मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ

0
130

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर
भक्तिगीतों से भावविभोर होकर राज्यमंत्री ने स्वयं बजाया झीका
सदर विधायक ने माता के गीतों पर नृत्य कर श्रद्धालुओं को प्रेरित किया
तुवन मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का शुभारं
चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न शक्तिपीठों पर होंगे कार्यक्रम
23 मार्च को सिद्धपीठ चंडीमाता मंदिर पर होंगे भक्तिगीतों के कार्यक्रम
ललितपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में आज 22 मार्च 2023 को तुवन मंदिर प्रांगण में मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल पंथ, मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा जी एवं मंदिर के महंत श्री रामलखनदास जी की गरिमामयी उपस्थिति में देवी गायन देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
लोक गायन भक्तिगीतों से भावविभोर होकर राज्यमंत्री एवं सदर विधायक अपने आप को रोक नहीं पाये और लोक कलाकारों के साथ माता के गीतों पर स्वयं नृत्य करते हुए गायन किया। राज्यमंत्री ने झीका बजाकर व सदर विधायक ने नृत्य में प्रतिभाग कर लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। मौके पर मंदिर में आने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्तिगीतों का श्रवण किया और आनन्दित हुए।
राज्यमंत्री ने बताया कि शासन द्वारा दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ देवी गायन देवी जागरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में जनपद के प्रसिद्ध शक्तिपीठों पर देवी गायन व भक्तिगीतों के कार्यक्रम सम्पन्न कराये जायेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की।
सदर विधायक ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा 29 से 30 मार्च 2023 को अष्टमी एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है, इसके क्रम में विभिन्न मंदिरों पर रामायण पाठ का आयोजन कराया जाएगा।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह द्वारा अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया, तदोपरान्त श्रीमंत बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक मंच के कलाकारों लोकगायकों के द्वारा देवी गायन देवी जागरण भक्ति लोकगीतों की प्रस्तुति दी। सहायक निदेशक सूचना ने बताया कि यह कार्यक्रम 22 से 30 मार्च तक आयोजित किये जाएगे, कल दिनांक 23 मार्च को सिद्धपीठ चंडीमाता मंदिर नई बस्ती, ललितपुर में जनप्रतिनिगिणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयेजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पयर्टक अधिकारी हेमलता, नगर पालिका परिषद के टैक्स आफीसर राजेन्द्र प्रसाद सहित सूचना विभाग से सुमित कुमार, मनोहर कुशवाहा, वरुण, दीपक सहित बड़ी संक्ष्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here