उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर में आम जनमानस हेतु विकास परियोजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारें : प्रभारी मंत्री जनपद के सतत विकास हेतु 292 करोड़ 49 लाख की जिला

0
82

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर में आम जनमानस हेतु विकास परियोजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारें : प्रभारी मंत्री
जनपद के सतत विकास हेतु 292 करोड़ 49 लाख की जिल योजना अनुमोदित
शिक्षा स्वास्थ्य सड़क रोजगार पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान
विकास प्राथमिकता के 62 कार्यक्रमों में ललितपुर पहले स्थान पर आने की दी बधाई
जनपद में कानून व्यवस्था पर पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश
जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की अद्यतन जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराने के निर्देश
ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या के निदान हेतु अभी से ठोस कार्ययोजना बनाएं

ललितपुर आज दिनांक 25.03.2023 को राज्य मंत्री, जल शक्ति विभाग, उ0प्र0 प्रभारी मंत्री जनपद ललितपुर रामकेश निषाद की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति वर्ष 2022-23 एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आम जनमानस हेतु विकास परियोजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारें, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र लाभार्थियों को मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 की जिला योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की अद्यतन जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, साथ ही कहा कि ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या के निदान हेतु अभी से ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरु कराएं प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला योजना में सभी जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर सम्मिलित कर लें। सड़कों को गड्ढामुक्त करायें। गांव का गरीब व्यक्ति जब बार-बार चक्कर लगाता है तो उसे अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से संज्ञान लेकर निस्तारण सुनिश्चित करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत फरवरी माह में 310 में से 310 अंक प्राप्त कर जनपद ललितपुर 62 कार्यक्रमों में पहले पायदान पर रहा है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए इसी प्रकार से कार्य करने हेतु मनोबल बढ़ाया।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्यगणों को अवगत कराया कि वर्ष 2022-23 में कुल 292 करोड़ 49 लाख का परिव्यय प्रस्तावित है, जिससे जनपद के विकासात्मक कार्य प्रगति पर हैं और इस प्रमुख धनराशि से जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के तौर पर दिया जा रहा है।
जिला योजना समिति के साथ-साथ प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान गौवंश आश्रय स्थलों में समस्याओं को प्रभारी मंत्री ने अविलम्ब निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में सीएमओ ने बताया कि महिला चिकित्सालय में ऑनकॉल सुविधा के माध्यम से विगत फरवरी माह से अब तक 80 से ज्यादा सर्जरी की जा चुकी हैं। साथ ही पाली में सीएचसी निर्माण हेतु 50 बेड के हॉस्पिटल का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत हो गया है तथा 3.32 करोड़ में से 1.61 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि आयुष्मान योजनान्तर्गत छूटे हुए लाभाथियों को भी लाभ दिया जाए, साथ ही चिकित्सा इकाईयों पर दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य रुप से सुनिश्चित की जाए।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों पर नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु उनकी फोटो अपलोड करायी जाए।
प्रभारी मंत्री जी ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों का निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत जनपद में सर्वे कराकर खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत करायें। उन्होंन यह भी निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने हेतु जो सड़कें खोदी गई हैं, उनकी मरम्मत करायें, साथ ही लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा चकबंदी सम्बंधी समस्याओं से अवगत कराये जाने पर बताया गया कि जनपद के 81 ग्रामों में चकबंदी संचालित है, लेकिन इसके लिए मात्र 02 सर्वे टीम होने की वजह से चकबंदी कार्य में देरी हो रही है, इस सम्बंध में प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि डीडीसी, एसओसी सहित स्टाफ की मांग हेतु जो पत्र शासन को प्रेषित किये गए हैं, उनकी प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे वह भी अपने स्तर से कार्यवाही करा सकें।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि नवरात्रि एवं रमजान के त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैंठकें की जा रही हैं, सभी त्यौहार शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जायेंगे। प्रभारी मंत्री ने जनपद में कानून व्यवस्था पर पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था चुस्तदुरुस्त रखें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा आभार प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभारी मंत्री जी के द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करें तथा अनुपालन आख्या अवश्य प्रेषित करें। साथ ही जनपद में जो विकास कार्य कराये जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट प्रभारी मंत्री को ईमेल करें।
बैठक में विधायक सदर रामरतन कुशवाहा, अध्यक्ष जिला पंचायत कैलाश निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन राज्यमंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल, डीएफओ दीक्षा भण्डारी, एडीएम गुलशन कुमार, सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण एवं जिला योजना समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here