उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गयी और ।

0
126

उत्तर प्रदेश ललितपुर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
अभिभावक को शिक्षा के महत्व को समझते हुए बच्चों का स्वत: नामांकन कराना चाहिए- विशाल जैन पवा
ललितपुर। विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केन्द्र पारौल के उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में खंड शिक्षाधिकारी नरेश कुमार रावत के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान की जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पारौल, पटना, बरौदिया, गुरयाना, देवरी, बहादुरपुर, बरखेरा आदि ग्रामों के बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में रैली निकालकर गांव का भ्रमण किया एवं शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने एवं प्रतिदिन समय से बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में आयोजित प्रवेश उत्सव में सम्बोधित करते हुए सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि आज भी बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक करने की आवश्यकता पड़ रही है, उन्हें शिक्षा के महत्व को समझते हुए एवं सरकारी विद्यालय में मिलने वाली गुणवत्ता एवं सुविधाओं के लाभ को दृष्टिगत रखते हुए स्वत: नामांकन कराना चाहिए। बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में अभिभावकों की जागरूकता अति महत्वपूर्ण है, बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन में अभिभावकों की भूमिका प्रमुख होती है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। सहायक अध्यापक नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक, गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ सप्ताह में एक दिन दूध और फल, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर के लिए धनराशि, उत्कृष्ट पुस्तकालय, खेल सामग्री सहित अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा, शिक्षामित्र हाकम सिंह, अनीता तिवारी, आंगनबाड़ी किशोरी देवी, रसोईया उर्मिला, उमादेवी एवं मल्थूबाई सहित अनेक सभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here