उत्तर प्रदेश ज.विन्ध्याचल मीरजापुर  विन्ध्य कॉरिडोर में शनिवार की शाम से सड़क पर पत्थर लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया और ।

0
139

उत्तर प्रदेश विन्ध्य कॉरिडोर में शुरू हुआ सड़क पर पत्थर लगाने का कार्य ।
उत्तर प्रदेश ज.विन्ध्याचल मीरजापुर  विन्ध्य कॉरिडोर में शनिवार की शाम से सड़क पर पत्थर लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया । कुछ दिनों पूर्व मन्दिर के उत्तर तरफ पत्थर के खंभे लगना प्रारम्भ हुआ था । मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र को विन्ध्यधाम तीर्थ विकास का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तबसे कॉरिडोर कार्य तेजी देखने को मिल रही है । शुक्रवार की शाम को पुरानी व्हीआईपी मार्ग पर सात मीटर चौड़ा व 440 मीटर लंबे सड़को पर राजस्थानी मजदूरों द्वारा पत्थर बिछाने का कार्य प्रारम्भ हुआ ।विन्ध्य कॉरिडोर में शुरू हुआ सड़क पर पत्थर लगाने का कार्य ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्य कॉरिडोर में शनिवार की शाम से सड़क पर पत्थर लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया । कुछ दिनों पूर्व मन्दिर के उत्तर तरफ पत्थर के खंभे लगना प्रारम्भ हुआ था । मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र को विन्ध्यधाम तीर्थ विकास का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तबसे कॉरिडोर कार्य तेजी देखने को मिल रही है । शुक्रवार की शाम को पुरानी व्हीआईपी मार्ग पर सात मीटर चौड़ा व 440 मीटर लंबे सड़को पर राजस्थानी मजदूरों द्वारा पत्थर बिछाने का कार्य प्रारम्भ हुआ ।विन्ध्य कॉरिडोर में शुरू हुआ सड़क पर पत्थर लगाने का कार्य ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्य कॉरिडोर में शनिवार की शाम से सड़क पर पत्थर लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया । कुछ दिनों पूर्व मन्दिर के उत्तर तरफ पत्थर के खंभे लगना प्रारम्भ हुआ था । मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र को विन्ध्यधाम तीर्थ विकास का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तबसे कॉरिडोर कार्य तेजी देखने को मिल रही है । शुक्रवार की शाम को पुरानी व्हीआईपी मार्ग पर सात मीटर चौड़ा व 440 मीटर लंबे सड़को पर राजस्थानी मजदूरों द्वारा पत्थर बिछाने का कार्य प्रारम्भ हुआ   ।।

  • प्रधान सम्पादिका गुड़िया केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here