उत्तर प्रदेश ज.संभल में आज कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अहवान पर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संभल को सौंपा आरिफ खान तनवीर ने और।

0
134

उत्तर प्रदेश संभल आज दिनाँक 24/12/2021 कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अहवान
महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन ।
के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी  संभल को ज्ञापन सौंपा आरिफ खान तनवीर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग के नेतृत्व में नई तहसील संभल में कार्यकर्ताओं के साथ सोपा

आरिफ खान तनवीर ने कहा संविधान की प्रस्तावना को बदलने की कोशिशों को रोके जाने की मांग हेतु।
आरिफ खान तनवीर ने कहा राज्य सभा में पिछले दिनों 3 दिसंबर को भाजपा के राज्य सभा सदस्य के जे अल्फोंस ने प्राइवेट मेंबर बिल के ज़रिये संविधान की प्रस्तावना में बदलाव कर उसमें से पंथनिरपेक्ष शब्द हटाने की मांग की थी। उससे पहले भी पिछले साल 20 जून को भाजपा के ही राज्य सभा सदस्य राकेश सिन्हा ने भी प्राइवेट मेंबर बिल के ज़रिये संविधान की प्रस्तावना से समाजवाद शब्द हटाने की मांग की थी। आप जानते हैं कि केशवानन्द भारती और एसआर बोम्मई समेत कई मामलों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि संविधान की प्रस्तावना में संसद भी कोई बदलाव नहीं कर सकती। बावजूद इसके राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश ने संविधान विरोधी आचरण दिखाते हुए इस बिल को रिज़र्व रख लिया जबकि उसे उन्हें तत्काल खारिज कर देना चाहिए था।

आप को यह भी विदित होगा कि जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश  पंकज मित्तल ने भी 8 दिसंबर को कहा कि संविधान की प्रस्तावना से पंथनिरपेक्ष शब्द हटा देना चाहिए जिसकी खबरें तमाम संचार माध्यमों से प्रसारित हुई हैं। जिसपर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर उक्त न्यायाधीश को पद मुक्त कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

संविधान के संरक्षक होने के नाते हम आपसे आशा करते हैं कि संविधान की प्रस्तावना जिसमें भारत के संविधान के मूल तत्व वर्णित हैं कि रक्षा हेतु आप आवश्यक हस्तक्षेप कर ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करेंगे तथा संविधान विरोधी विचारक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे
सादर धन्यवाद
इस अवसर पर मौजूद
आरिफ खान तनवीर जिला अध्यक्ष सम्भल अल्पसंख्यक. शहर अध्यक्ष सलाहउद्दीन सैफी अल्पसंख्यक. शहर अध्यक्ष तोकीर अहमद. सुभानी. अकील अहमद. नासिर. खादिम अंसारी. आजम. हयात नबी. इफ्तिखार कुरेशी. दिनेश. गुलशन. आदि मौजूद रहे
जगतपाल सिंह जिला ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here