उत्तर प्रदेश ज. हरदोई भू-माफिया सौरभ गुप्ता की दबंगई से वाकिफ हुए केंद्र सरकार के मंत्री और ।

0
126

उत्तर प्रदेश ज. हरदोई भू-माफिया सौरभ गुप्ता की दबंगई से वाकिफ हुए केंद्र सरकार के मंत्री!

हरदोई: शहर में भू-माफियाओं की पहुँच के आगे सरकारी सिस्टम घुटने टेक चुका है। यही कारण है कि बीच सड़क पर गेट लगाकर सार्वजनिक रास्ता बंद कर देने वाले दबंग भू-माफिया सौरभ गुप्ता के विरुद्ध तमाम शिकायतों व प्रदर्शन के बावजूद भी राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों ने ढंग से जांच करने की भी जहमत नही उठाई। नतीजन मामला भारत सरकार तक पहुंच चुका है। मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी विकास कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने हरदोई के डीएम को रास्ता खुलवाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

दरअसल लखनऊ रोड स्थित शहर से सटे मन्नापुरवा के सैकड़ों लोगों ने डीएम व एसडीएम से कई बार शिकायत करते हुए अवगत कराया कि भू-माफिया सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता ने एफसीआई गोदाम के सामने वर्षो पुराने सार्वजनिक रास्ते को बन्द कर सन 1980 में विधायक निधि से बनी रोड को रातो रात जेसीबी मशीन से उखाड़ कर गेट लगवा कर रास्ते को बन्द कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही होने के बजाए प्रशासन के सहयोग से भू माफिया द्वारा ग्रामीणों का दूसरी तरफ भी रास्ता बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन से न्याय मिलता न देख कई ग्रामवासी भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर की चौखट पर जा पहुँचे वहां शिकायती पत्र सौंपते हुए पूरे मामले से अवगत कराया।

ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए शिकायती पत्र पर ही राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरदोई को रास्ता खुलवाने का आदेश कर दिया। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की समस्या का निराकरण हरदोई का जिला प्रशासन करता है या भू-माफिया का साथ देते हुए मंत्री जी का आदेश रद्दी की टोकरी में चला जायेगा। हालांकि एसडीएम सदर का यही कहना है कि वे निष्पक्ष जांच करेंगी।

सुयश दीक्षित
सह सम्पादक
न्याय सारथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here