उत्तर प्रदेश झांसी लाॅकडाउन में हो रहे हैं आनलाइन नामांकन प्राथमिक विद्यालय कोट ब्लाक बड़ागाँव जनपद झाँसी अपने विद्यालय में आनलाइन शिक्षण कार्य के साथ दिनांक 01-05-2020 से आनलाइन नामांकन भी प्रारंभ कर दिए हैं।

0
358

उत्तर प्रदेश झांसी लाॅकडाउन में हो रहे हैं आनलाइन नामांकन प्राथमिक विद्यालय कोट ब्लाक बड़ागाँव जनपद झाँसी अपने विद्यालय में आनलाइन शिक्षण कार्य के साथ दिनांक 01-05-2020 से आनलाइन नामांकन भी प्रारंभ कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश झांसी के प्राथमिक विद्यालय कोट ब्लाक बड़ागाँव जनपद झाँसी लाॅकडाउन में हो रहे हैं आनलाइन नामांकन

प्राथमिक विद्यालय कोट ब्लाक बड़ागाँव जनपद झाँसी की प्रधानाध्यापिका डाॅ सुमन गुप्ता ने अपने विद्यालय में आनलाइन शिक्षण कार्य के साथ दिनांक 01-05-2020 से आनलाइन नामांकन भी प्रारंभ कर दिए हैं।

लाॅकडाउन के इस कठिन दौर में जब विद्यालय नहीं खुल रहे है ,इससे बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है।इसी को ध्यान मे रखकर प्राथमिक विद्यालय कोट ब्लाक बड़ागाँव जनपद झाँसी की प्रधानाध्यापिका डाॅ सुमन गुप्ता ने अपने विद्यालय में आनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी हैं।
इसके लिए विद्यालय के शिक्षको और अभिभावकों का एक ह्वाट्सैप ग्रुप बनाया गया है।
जिस ग्रुप में प्रत्येक विषय से संबंधित शिक्षण सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है।
ग्रुप मे विषय से संबंधित वीडियोज भी भेजे जाते है।
बच्चे प्रतिदिन अपना गृहकार्य करके ग्रुप में भेजते हैं।शिक्षक अपने विषय से संबंधित कार्य को जांच कर पुनः बच्चों के पास भेज देते हैं जिससे उन्हें अपनी गलतियों का पता चल जाता है।इस ह्वाट्सैप ग्रुप पर प्राथमिक विद्यालय कोट के 50 बच्चे जुड़ गये हैं। जो बेसिक के विद्यालय लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
ग्रामीण अंचल में सभी लोगों के पास एन्ड्राॅयड फोन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए थोड़ी बाधा आ रही है, अन्यथा पूरे नामांकित बच्चे इस प्रकिया से संतृप्त हो जाते फिर भी प्रयास जारी है।
नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने वाला है परन्तु लाकडाउन के समय में विद्यालय जाना तो संभव नहीं है ,इसलिए डाॅ सुमन गुप्ता ने विद्यालय मे आनलाइन नामांकन भी प्रारंभ कर दिए हैं। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए इन्होने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को भी जोड़ दिया है। ये लोग बच्चों के नामांकन करवाने में विद्यालय की मदद कर रहे हैं।
आनलाइन नामांकन के लिए इस विद्यालय की एक लिंक बनाई है जिसको खोलकर अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय कोट में करा सकते हैं और जिन अभिभावकों को यह लिंक खोलना नहीं आती उसके लिए विद्यालय ने एक सहायकवीडियो बनाया है जिसकी मदद से अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन आसानी से करा सकते हैं।
अभी तक प्राथमिक कोट विद्यालय में 5 आनलाइन नामांकन हो गये हैं। आनलाइन नामांकन कार्य करने पर प्राथमिक विद्यालय कोट को जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी दीप्ती रिछारिया ने भी सराहना की है।और प्रधानाध्यापिका डाॅ सुमन गुप्ता का हमेशा मार्गदर्शन किया है।
आनलाइन नामांकन की सराहना करते हुए माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री डाॅ सतीश द्विवेदी ने अपने फेसबुक पेज पर प्राथमिक विद्यालय कोट ब्लाक बड़ागाँव जनपद झाँसी की फोटो साझा की है।यह इस विद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि है।इससे इस विद्यालय के शिक्षकों का मनोबल और बढ़ गया है।

डाॅ सुमन गुप्ता को 2019 मे राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

सह सम्पादक सरोज गौड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here