उत्तर प्रदेश झांसी सड़क खोदने वाली संस्था ही करेगी मरम्मत का काम और ।

0
226

उत्तर प्रदेश झांसी सड़क खोदने वाली संस्था ही करेगी मरम्मत का काम, डीएम आंद्रा वामसी

जिलाधिकारी ने जल निगम व विभिन्न कार्यों के लिए सड़क खोदने वाली सभी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को उखाड़ कर नहीं छोड़ें। उसे समय से ठीक अवश्य कराएं ताकि लोगों को परेशानी न हो।
बुधवार को विकास भवन सभागार में स्मार्ट सिटी के 1900.95 करोड़ के कार्यों के साथ ही नगर निगम के अन्य कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर डीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए हर महीने समीक्षा होगी। कार्यदायी संस्थाएं कामों को पूरा करने पर ध्यान दें। स्मार्ट सिटी का काम 2022 तक पूरा करना है। संस्थाएं पूरी प्लानिंग के साथ काम करें।
डीएम ने हंसारी से बबीना रोड के चौड़ीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चौड़ीकरण में विद्युत लाइन की शिफ्टिंग की जानी है। विद्युत विभाग इस कार्य को तेजी से पूरा करें। डीएम ने कहा कि भट्टागांव की सैनिक कॉलोनी में 60 विद्युत संयोजन अस्थायी हैं, इस कॉलोनी को टेकअप करते हुए इसका विद्युतीकरण किया जाए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में नगर निगम सीमा में विधायक निधि के कार्यों की भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने अटल पार्क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मेयर रामतीर्थ सिंघल, सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, आलोक सारस्वत समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

राहुल कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here