उत्तर प्रदेश टइटावा बीलमपुर गांव में परंपराओं के तहत कई बर्षों से चल रही कांवड़ यात्रा का जत्था हुआ रबाना

0
178

इटावा बीलमपुर गांव में परंपराओं के तहत कई बर्षों से चल रही कांवड़ यात्रा का जत्था हुआ रबाना

इटावा बीलमपुर गाँव मे कई बर्षों से चल रही काँवड़ यात्रा की प्रथा आज आठ काँवड़ लेकर गाँव के लोगों का निकला जत्था 35 साल से बीलमपुर गाँव के लोग शिवरात्रि के पर्व के चलते श्रंगीरामपुर से कांवर भरने के लिए क्षेत्र के तमाम कांवड़िए रवाना हुए शिवरात्रि के पर्व 1 मार्च को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकल रहे हैं शिवरात्रि पर श्रंगीरामपुर  से गंगाजल लेकर  शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का गंगा के जल से जलाभिषेक करते हैं इसी क्रम में कावंर भरने के लिऐ ग्राम बीलमपुर गाँव से जाने वाले कांवडियों का आज ग्रामवासियों ने फूलमाला पहनाकर उनकों विदा किया ग्राम बीलमपुर में तिवरिया भोले बाबा मंदिर पर 1 मार्च को जलाशिभेक करेंगे और यात्रा मंगलमय होने की कामना की इस मौके पर सर्वप्रिय समाज पार्टी से लोकप्रिय भाई रामकुमार राजपूत,शैलेन्द्र राजपूत,जिला सचिव, प्रदेश मीडिया कुलदीप राजपूत प्रभारी ,अभिषेक कुमार राजपूत जिला मीडिया प्रभारी,राकेश राजपूत एडवोकेट ,(प्रधान) कलेक्टर सिंह,अनिल राजपूत,रवि सबिता,काँवड़ के समस्त टीम के महंत,राकेश राजपूत, भजनलाल, बलराम सिंह,रजनेश राजपूत,सुखवीर,रोशन सिंह,वीके, आकाश,सागर, अनुज,रामकिशोर,विपिन उर्फ (बच्चा) संदीप राजपूत,रामू, विनय,शेरा, अजब सिंह,कल्लू उर्फ (कालिया)आदि समस्त जनता द्वारा वम वम भोले के नारों से गूंजा बीलमपुर गांव और समस्त जनता ने यात्रा की शुभकामनाएं दीं

कुलदीप राजपूत
ब्यूरो चीफ
इटावा उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here