उत्तर प्रदेश फरुखाबाद के एक अपराधी ने22बच्चों सहित परिवार के लोगो को बंधक बनाकर की तावड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग

0
269

फर्रुखाबाद : बच्चों को सिरफिरे के चंगुल से बचाने के लिए UP पुलिस के सामने बड़ी चुनौती- गांव में न बिजली न इंटरनेट

फर्रुखाबाद | उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक शातिर अपराधी ने अपने घर में करीब 20 बच्चों को बंधक बनाया हआ है। मासूम बच्चों को सिरफिरे से बचाने के लिए आंतकवादी निरोधक दस्ता (एन्टी टेरेरिस्ट स्कवायड) को फर्रुखाबाद के लिए भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और हैंड ग्रेनेड भी फेके। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है वहीं, एक ग्रामीण भी घायल हो गया है।

20 बच्चों को बनाया बंधक
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एक घर पर 15 से 20 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाकर रखा गया है। उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें पुलिस की टीम बच्चों को बंधक बनाए गए घर को घेरे हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार शाम जन्मदिन के बहाने बच्चों को घर में बुलाकर बंधक बना लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाश से बच्चों को आजाद कराने की कोशिश की जा रही है।

सीएम योगी ने बुलाई आपात बैठक उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फर्रुखाबाद घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

चीफ सेकी, प्रिंसिपल सेकी (होम), डीजीपी, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मौजूद थे। सीएम ने डीएम और एसपी से भी बात की और घटना की विस्तार से जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाने वाले बदमाश का नाम सुभाष बाथम है और वह करथिया गांव में रहता है।

 

मासूमो को बंधक बनाये शातिर अपराधी ने ग्रामीण को गोली मार दी…उसे सीएचसी भेजा गया है…
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसिया निवासी शातिर सुभाष वाथम पुत्र जगदीश वाथम के मासूमो को बंधक बना लेनें की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी….

जिसके बाद एसपी व एएसपी सहित भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर आ गयी और उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया…. जिसके बाद आरोपी शातिर घर के भीतर से विधायक और एसपी को अपने गेट के बाहर बुलाने का दबाब बनानें लगा….
उसी दौरान ग्रामीण बालू पुत्र सतीश चन्द्र दुबे ने उसे गेट के पास से समझाने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से उसके ऊपर गोली चला दी… गोली उसके पैर में लगी…जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया…उसे सीएचसी भेजा गया है… गाँव में दहशत का माहौल है…

फर्रुखाबाद पुलिस को जमकर सीएम योगी ने लताड़ा, पिछले 7 घंटे से क्या कर रही है फर्रुखाबाद पुलिस, ऑनलाइन वीसी से फर्रूखाबाद के डीएम और एसपी को हड़काया, आखिरकार समय रहते क्यों नहीं काबू किया गया उस सरफिरे अपराधी को,सीएम आगबबूला

आपको बता दें फर्रुखाबाद कप्तान वही है जिनसे देवबन्द दंगे के दौरान उनके हमराहों से एके-47 लूट ली गई थी जो आज तक नहीं मिली

सीएम योगी का फर्रुखाबाद मामले पर गड़ाए हैं अभी भी नजर,

सीएम का किलियर कट निर्देश, हर हालात में सभी बंधक बच्चे महिलाओं को किया जाए बंधन मुक्त।

रिपोर्टिग राहुल दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here